नीमकाथाना- बालेश्वर के समीप बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार महिला घायल हो गई। उसे इलाज के लिए कपिल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया।
टक्कर इतनी तेज थी की बाइक घसीटती हुई दूर तक चली गई। गनीमत ही रही टक्कर से दंपती दूर जाकर गिर गए। जिससे बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने उनको संभाला और अस्पताल लेकर आए।
जानकारी के मुताबिक नाथवाला तन बालेश्वर निवासी सतवीर गुर्जर व उनकी पत्नी दोपहर को दाउधाम बल देवदास महाराज के यहां से घर लौट रहे थे। तभी बालेश्वर केसमीप मोड़ पर सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने इन की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बोलेरो के नीचे गई। बोलेरो के ड्राइवर व अन्य लोगों ने दंपती को संभाला।
बालेश्वर के रास्ते में तीन खतरनाक मोड़ है। जहां कई बार हादसे हो चुके है। इसके अलावा जगह-जगह से सड़क दोनों तरफ से टूटी हुई है। जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। इससे बालेश्वर आने वालेश्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है।
टक्कर इतनी तेज थी की बाइक घसीटती हुई दूर तक चली गई। गनीमत ही रही टक्कर से दंपती दूर जाकर गिर गए। जिससे बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने उनको संभाला और अस्पताल लेकर आए।
जानकारी के मुताबिक नाथवाला तन बालेश्वर निवासी सतवीर गुर्जर व उनकी पत्नी दोपहर को दाउधाम बल देवदास महाराज के यहां से घर लौट रहे थे। तभी बालेश्वर केसमीप मोड़ पर सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने इन की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बोलेरो के नीचे गई। बोलेरो के ड्राइवर व अन्य लोगों ने दंपती को संभाला।
बालेश्वर के रास्ते में तीन खतरनाक मोड़ है। जहां कई बार हादसे हो चुके है। इसके अलावा जगह-जगह से सड़क दोनों तरफ से टूटी हुई है। जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। इससे बालेश्वर आने वालेश्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है।