नीमकाथाना- जगतसिंह नगर (नीमोद) के स्कूली छात्रों ने सोमवार को एसडीएम जेपी गौड़ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें यहां से नीमोद के लिए चलने वाले टैंपो ड्राईवरों पर मनमर्जी से किराया वसूलने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां से नीमोद का किराया पहले 10 रुपए था। लेकिन अब दुगुनी राशि बतौर किराया वसूल रहे है। इनके आने जाने का समय भी तय नहीं है। ऐसे में स्कूली छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि अब टैम्पो चालक निर्धारित किराए से ज्यादा वसूलने लगे है। किराये को लेकर कई बार सवारी से झगड़ा करने को लेकर उतारू रहते है। टैम्पो चालकों की इस मनमर्जी से लोग काफी नाराज है। इतना ही नहीं किराये के लालच में वे स्कूली बच्चो को टेम्पों के पीछे लटका देते है जिससे उनको जान को खतरा बना रहता है।
ज्ञापन देने वालों में जसवंत सिंह, योगेश कुमार, मनीष, अभिषेक सैनी, पिंटू, हरिसिंह, राकेश वर्मा, सीता राम आदि लोग शामिल हुए।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां से नीमोद का किराया पहले 10 रुपए था। लेकिन अब दुगुनी राशि बतौर किराया वसूल रहे है। इनके आने जाने का समय भी तय नहीं है। ऐसे में स्कूली छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि अब टैम्पो चालक निर्धारित किराए से ज्यादा वसूलने लगे है। किराये को लेकर कई बार सवारी से झगड़ा करने को लेकर उतारू रहते है। टैम्पो चालकों की इस मनमर्जी से लोग काफी नाराज है। इतना ही नहीं किराये के लालच में वे स्कूली बच्चो को टेम्पों के पीछे लटका देते है जिससे उनको जान को खतरा बना रहता है।
ज्ञापन देने वालों में जसवंत सिंह, योगेश कुमार, मनीष, अभिषेक सैनी, पिंटू, हरिसिंह, राकेश वर्मा, सीता राम आदि लोग शामिल हुए।