पुलवामा में CRPF कैम्प पर आतंकियों का सुसाइड अटैक, तीन कैप्टन समेत 5 शहीद; 2 आतंकी मार गिराए

0
श्रीनगर/नई दिल्ली- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में 3 कैप्टन सहित 5 शहीद हो गए। CRPF के एडिशनल डीजी के मुताबिक सेना के पास इस बात के इनपुट्स थे कि ऐसा हमला अंजाम दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, "इसके लिए हमारे जवान तैयार थे, अब तक 3 आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है। इसे जल्द खत्म किया जाएगा।"

पुलवामा में CRPF कैम्प पर आतंकियों का सुसाइड अटैक, तीन कैप्टन समेत 5 शहीद; 2 आतंकी मार गिराए

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी. वैद ने कहा- सीआरपीएफ के तीन जवानों को गोलियां लगी हैं। एक शहीद हो गया है। आतंकियों को हम जल्द काबू कर लेंगे।

दिल्ली में CRPF अधिकारियों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद ने इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है। दूसरी तरफ, नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में एक जवान जगसीर सिंह शहीद हो गए।

एनकाउंटर में ये शहीद हुए

- सीआरपीएफ के  कैप्टन प्रदीप कुमार पांडा, कैप्टन राजेंद्र नैन, कैप्टन शरीफुद्दीन गनेई, इंस्पेक्टर कुलदीप रॉय, हेड कॉन्स्टेबल तुफैल अहमद।

ये आतंकी मारे गए
- पुलवामा एनकाउंटर में दो टेररिस्ट मारे गए। इनकी पहचान पुलवामा का मंजूर अहमद बाबा और त्राल का फरदीन अहदम खानडे के तौर पर की गई है।

तीन जवानों को गोलियां लगीं

- शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अचानक कुछ आतंकी सीआरपीएफ की 185वीं बटालियन के कैंप में घुस गए। इन लोगों ने वहां फायरिंग शुरू कर दी।
- अचानक हुए इस हमले में 4 जवान शहीद हो गए जबकि तीन जवान जख्मी बताए गए हैं। उन्हें गोलियां लगी हैं। सभी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
- हमले की खबर पाकर पुलिस और सीआरपीएफ के अफसर मौके पर पहुंचे। न्यूज चैनलों के मुताबिक, सभी आतंकियों को घेर लिया गया है।

जैश ने ली हमले की जिम्मेदारी

- CRPF के स्पोक्सपर्सन राजेंद्र यादव ने कहा, "हमने दो आतंकियों को मार गिराया, उनकी बॉडी और हथियार बरामद किए गए हैं। हमें उम्मीद है कि एक और आतंकी एनकाउंटर में मारा गया है, लेकिन उसकी बॉडी अभी रिकवर नहीं हो पाई है। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब लोकल टेररिस्ट्स ने सुसाइड अटैक को अंजाम दिया है।"
Tags

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !