सिहोट छोटी के पास हादसा, चाचा के साथ जा रही थी बालिका, दूसरी बाइक से भिड़ंत, दाे जने घायल
सीकर सालासर रोड पर सिहोट छोटी के पास सोमवार दोपहर में दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन घायल हो गए। जिन्हें एसके अस्पताल लाया गया। ट्रोमा यूनिट में चिकित्सकों ने सेवद स्थित विजयपुरा निवासी कुमारी अनिता जाट (16) को मृत घोषित कर दिया।
अनिता अपने चाचा संदीप के साथ गार्गी पुरस्कार लेने जा रही थी। घायल संदीप व दिलीप सिंह राजपूत को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को रास्ते से हटाया व जब्त कर लिया। हैड कांस्टेबल गोविंद सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ।
मृतका अनिता के चाचा संदीप ने पुलिस को बताया कि वह विजयपुरा से लक्ष्मणगढ़ जा रहे थे। सिहोट के समीप सात मील बालाजी के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान सामने से तेज गति से बाइक सवार ने उनके टक्कर मार दी। इस कारण उनकी भतीजी अनिता की मौत हो गई।
पुलिस ने अनिता के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
12वीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे अनिता ने
विजयपुरा निवासी अनिता ने पिछले साल सेवद स्थित सुभाष स्कूल से कक्षा 12 पास की थी। सांइस बायोलॉजी में अनिता को 92 प्रतिशत अंक मिले। वर्तमान में अनिता एसके अस्पताल स्थित नर्सिंग कॉलेज में प्रथम वर्षकी छात्रा थी।
सोमवार को लक्ष्मणगढ़ में गार्गी पुरस्कार आयोजन का समारोह था। अनिता अपने चाचा संदीप के साथ बाइक पर गार्गी पुरस्कार लेने जा रही थी। लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गई।
सीकर सालासर रोड पर सिहोट छोटी के पास सोमवार दोपहर में दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन घायल हो गए। जिन्हें एसके अस्पताल लाया गया। ट्रोमा यूनिट में चिकित्सकों ने सेवद स्थित विजयपुरा निवासी कुमारी अनिता जाट (16) को मृत घोषित कर दिया।
अनिता अपने चाचा संदीप के साथ गार्गी पुरस्कार लेने जा रही थी। घायल संदीप व दिलीप सिंह राजपूत को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को रास्ते से हटाया व जब्त कर लिया। हैड कांस्टेबल गोविंद सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ।
मृतका अनिता के चाचा संदीप ने पुलिस को बताया कि वह विजयपुरा से लक्ष्मणगढ़ जा रहे थे। सिहोट के समीप सात मील बालाजी के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान सामने से तेज गति से बाइक सवार ने उनके टक्कर मार दी। इस कारण उनकी भतीजी अनिता की मौत हो गई।
पुलिस ने अनिता के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
12वीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे अनिता ने
विजयपुरा निवासी अनिता ने पिछले साल सेवद स्थित सुभाष स्कूल से कक्षा 12 पास की थी। सांइस बायोलॉजी में अनिता को 92 प्रतिशत अंक मिले। वर्तमान में अनिता एसके अस्पताल स्थित नर्सिंग कॉलेज में प्रथम वर्षकी छात्रा थी।
सोमवार को लक्ष्मणगढ़ में गार्गी पुरस्कार आयोजन का समारोह था। अनिता अपने चाचा संदीप के साथ बाइक पर गार्गी पुरस्कार लेने जा रही थी। लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गई।