नीमकाथाना शहीद भगत सिंह चौक के नाम को यथावत रखने की माँग को लेकर निकाली गई जनआक्रोश रैली
नीमकाथाना शहर में भगत सिंह विचार मंच द्वारा शहीद भगतसिंह चौक को यथावत रखने की मांग को लेकर आमसभा व जनआक्रोश रैली निकली गई। जिसमें उपखण्ड कार्यालय का घेराव कर स्वायत शासन विभाग निदेशक के नाम SDM महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग रखी गई कि नगरपालिका द्वारा लिए गए गलत प्रस्ताव को शीघ्र खारिज किया जाए तथा भगतसिंह चौक को यथावत रखा जाए, जिससे सामाजिक सौहाद्र बना रहे।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलवीर खैरवा ने बताया कि अगर इस प्रस्ताव को स्वायत्त शासन विभाग व न्यायालय द्वारा शीघ्र खारिज नहीं किया गया तो भगतसिंह चौक को यथावत रखने की मांग को जारी रखते हुए इसके समर्थन के लिए गाँव-गाँव जन सम्पर्क कर सड़को पर एक बड़ा आंदोलन चलाकर इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जायेगा।
गौरतलब है कि भगतसिंह चौक के समर्थन में सभी पार्षदों ने मंच को लिखित में सहमति पत्र भी दिए है।
लेकिन नगर पालिका चेयरमैन की हठधर्मिता के चलते गलत प्रस्ताव लिया जा रहा है जिसको लेकर लोगो में काफी आक्रोश है।
रैली के दौरान राजेश बाजिया, गजेंद्र खोखर, अनिल काजला, विशाल शर्मा, बलवीर खैरवा, रोहित जाखड़, दीपेंद्र चौधरी, प्रवीण जाखड़, सुमित जाट, सुरेश गुर्जर, अमरीश कोटड़ा राहुल यादव, महेश सुंडा, कृष्ण देशवाल, हवासिंह गुर्जर आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद रहे।
- सचिन पत्रकार
Contect on - Facebook
नीमकाथाना शहर में भगत सिंह विचार मंच द्वारा शहीद भगतसिंह चौक को यथावत रखने की मांग को लेकर आमसभा व जनआक्रोश रैली निकली गई। जिसमें उपखण्ड कार्यालय का घेराव कर स्वायत शासन विभाग निदेशक के नाम SDM महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग रखी गई कि नगरपालिका द्वारा लिए गए गलत प्रस्ताव को शीघ्र खारिज किया जाए तथा भगतसिंह चौक को यथावत रखा जाए, जिससे सामाजिक सौहाद्र बना रहे।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलवीर खैरवा ने बताया कि अगर इस प्रस्ताव को स्वायत्त शासन विभाग व न्यायालय द्वारा शीघ्र खारिज नहीं किया गया तो भगतसिंह चौक को यथावत रखने की मांग को जारी रखते हुए इसके समर्थन के लिए गाँव-गाँव जन सम्पर्क कर सड़को पर एक बड़ा आंदोलन चलाकर इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जायेगा।
लेकिन नगर पालिका चेयरमैन की हठधर्मिता के चलते गलत प्रस्ताव लिया जा रहा है जिसको लेकर लोगो में काफी आक्रोश है।
रैली के दौरान राजेश बाजिया, गजेंद्र खोखर, अनिल काजला, विशाल शर्मा, बलवीर खैरवा, रोहित जाखड़, दीपेंद्र चौधरी, प्रवीण जाखड़, सुमित जाट, सुरेश गुर्जर, अमरीश कोटड़ा राहुल यादव, महेश सुंडा, कृष्ण देशवाल, हवासिंह गुर्जर आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद रहे।
- सचिन पत्रकार
Contect on - Facebook