युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत पर परिजनों ने दर्ज कराया था हत्या का प्रकरण
नीमकाथाना न्यूज़- नीमोद गांव के जोहड़ की पाल पर ढाई महीने पहले दफन युवक के शव को निकाल मकराना डीएसपी पूनमसिंह विश्नोई व एसडीएम जेपी गौड़ की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।
समाधि से शव निकालने का गांव में पहला मामला होने से लोगों की भीड़ लगी रही। योगी समाज के प्रमुख लोगों ने मंत्रोच्चार कर समाधि से शव निकालने की प्रक्रिया शुरू की। जोहड़ के पास ही मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टरों ने शव का परीक्षण किया। इसके लिए अलग से टैंट का कैबिन बनाया गया।
पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक कृष्ण योगी को धार्मिक रीति से फिर समाधि दी गई। परिजनों ने डीएसपी पूनमसिंह विश्नोई के सामने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग रखी। ये था मामला | मृतक कृष्ण कुमार योगी पुत्र पूरणमल की नागौर के नावां शहर में संदिग्ध मौत हो गई थी।
परिजनों ने बताया कि गांव से कुछ लोग उसे मजदूरी के लिए नावां लेकर गए थे। नागौर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। उसे नीमोद जोहड़ के पास समाधि दी गई थी। परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए मामला दर्ज कराया था।
- सचिन पत्रकार
➧ Facebook
नीमकाथाना न्यूज़- नीमोद गांव के जोहड़ की पाल पर ढाई महीने पहले दफन युवक के शव को निकाल मकराना डीएसपी पूनमसिंह विश्नोई व एसडीएम जेपी गौड़ की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।
समाधि से शव निकालने का गांव में पहला मामला होने से लोगों की भीड़ लगी रही। योगी समाज के प्रमुख लोगों ने मंत्रोच्चार कर समाधि से शव निकालने की प्रक्रिया शुरू की। जोहड़ के पास ही मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टरों ने शव का परीक्षण किया। इसके लिए अलग से टैंट का कैबिन बनाया गया।
पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक कृष्ण योगी को धार्मिक रीति से फिर समाधि दी गई। परिजनों ने डीएसपी पूनमसिंह विश्नोई के सामने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग रखी। ये था मामला | मृतक कृष्ण कुमार योगी पुत्र पूरणमल की नागौर के नावां शहर में संदिग्ध मौत हो गई थी।
परिजनों ने बताया कि गांव से कुछ लोग उसे मजदूरी के लिए नावां लेकर गए थे। नागौर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। उसे नीमोद जोहड़ के पास समाधि दी गई थी। परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए मामला दर्ज कराया था।
- सचिन पत्रकार