नीमकाथाना न्यूज़- जोड़ला जोहड़ स्थित वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को भगतसिंह के 77 वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं ने शहीद भगतसिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं उनके आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया गया।
इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी रणजीतसिंह सेवदा ने संस्थान की कंम्प्यूटर लैब की एलईडी में लगे कैमरा सिस्टम का उद्घाटन भी किया।
कार्यक्रम में जगदीश जाखड़,दयाराम चाहर, रतन दीवाच, संस्थान अध्यक्ष हरिसिंह गोड़ावास, रोहिताश नटवाड़िया, मदन भावरिया, भगवान सहाय लाठर, शेरसिंह बड़सरा, शशिपाल भाखर, एमडी बिजारणिया, सुभाष बोराण सहित कई लोग मौजूद रहें। इससे पूर्व सभी लोगों ने शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शहीद दिवस पर शुक्रवार को भगतसिंह विचार मंच द्वारा खेतड़ी मोड पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। 87 वें बलिदान दिवस पर युवाओं ने शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के चित्रों पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजल दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया सहित कई दिग्गज श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। महरिया ने युवाओं से शहीदों के जीवन सेप्रेरणा लेने का आह्वान किया।
युवा संगठनों ने महरिया से खेतड़ी मोड का नाम शहीदे आजम भगतसिंह चौक यथावत रखने की मांग रखी। श्रद्धांजलि सभा में दिनभर कई कार्यक्रम हुए।
इस मौके पर करण सिंह बोपिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलवीर खैरवा, राजेश बाजिया, जिप सदस्य प्रवीण जाखड, राजपाल डोई, विशाल शर्मा, राजेश मंगावा, अनिल काजला, अशोक जोधपुरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जेपी यादव, सुभाष लोचिब, महेश कुमार आदि लोग शामिल हुए।
इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी रणजीतसिंह सेवदा ने संस्थान की कंम्प्यूटर लैब की एलईडी में लगे कैमरा सिस्टम का उद्घाटन भी किया।
कार्यक्रम में जगदीश जाखड़,दयाराम चाहर, रतन दीवाच, संस्थान अध्यक्ष हरिसिंह गोड़ावास, रोहिताश नटवाड़िया, मदन भावरिया, भगवान सहाय लाठर, शेरसिंह बड़सरा, शशिपाल भाखर, एमडी बिजारणिया, सुभाष बोराण सहित कई लोग मौजूद रहें। इससे पूर्व सभी लोगों ने शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शहीद दिवस पर शुक्रवार को भगतसिंह विचार मंच द्वारा खेतड़ी मोड पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। 87 वें बलिदान दिवस पर युवाओं ने शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के चित्रों पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजल दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया सहित कई दिग्गज श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। महरिया ने युवाओं से शहीदों के जीवन सेप्रेरणा लेने का आह्वान किया।
युवा संगठनों ने महरिया से खेतड़ी मोड का नाम शहीदे आजम भगतसिंह चौक यथावत रखने की मांग रखी। श्रद्धांजलि सभा में दिनभर कई कार्यक्रम हुए।
इस मौके पर करण सिंह बोपिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलवीर खैरवा, राजेश बाजिया, जिप सदस्य प्रवीण जाखड, राजपाल डोई, विशाल शर्मा, राजेश मंगावा, अनिल काजला, अशोक जोधपुरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जेपी यादव, सुभाष लोचिब, महेश कुमार आदि लोग शामिल हुए।