सिरोही के पास हादसा, बस में सवार थे 24
नीमकाथाना- सिरोही नदी क्षेत्र के पास मंगलवार को रोडवेज की चलती बस में चालक को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हालांकि दर्द बढ़ा तो चालक ने बस रोक दी। इससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय बस में दो दर्जन लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक मृतक चालक 50 वर्षीय संजय धाभाई सीकर के रामलीला मैदान के रहने वाले थे। संजय की करीब छह महीने से सीकर-नीमकाथाना रूट पर ड्यूटी लगी हुई थी। मंगलवार सुबह 6:40 बजे वे सीकर से बस लेकर यहां के लिए रवाना हुए थे।
चला के समीप उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। संजय बस को धीमी गति से चलाने लगे। सिरोही नदी के पास दर्द तेज होने पर रोडवेज को सड़क किनारे रोक दी। बस की महिला कंडक्टर चालक को निजी वाहन से कपिल अस्पताल लेकर आई, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यात्रियों ने बताया कि चालक को हार्ट अटैक आया, उस दौरान बस में करीब दो दर्जन सवारी बैठी थी। सभी सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।
नीमकाथाना- सिरोही नदी क्षेत्र के पास मंगलवार को रोडवेज की चलती बस में चालक को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हालांकि दर्द बढ़ा तो चालक ने बस रोक दी। इससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय बस में दो दर्जन लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक मृतक चालक 50 वर्षीय संजय धाभाई सीकर के रामलीला मैदान के रहने वाले थे। संजय की करीब छह महीने से सीकर-नीमकाथाना रूट पर ड्यूटी लगी हुई थी। मंगलवार सुबह 6:40 बजे वे सीकर से बस लेकर यहां के लिए रवाना हुए थे।
चला के समीप उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। संजय बस को धीमी गति से चलाने लगे। सिरोही नदी के पास दर्द तेज होने पर रोडवेज को सड़क किनारे रोक दी। बस की महिला कंडक्टर चालक को निजी वाहन से कपिल अस्पताल लेकर आई, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यात्रियों ने बताया कि चालक को हार्ट अटैक आया, उस दौरान बस में करीब दो दर्जन सवारी बैठी थी। सभी सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।