Reporter- उमेश मिश्रा
नीमकाथाना न्यूज़- गणेश्वर में इन दिनो पानी कि किल्लत बढती जा रही है। गुरुवार को वार्ड नम्बर 13 में महिलाओं पानी की किल्लत को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
गर्मी के तेवर शुरु होते ही लोगों को पानी कि समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। गांलव गंगा तीर्थ धाम से महिलाओं कि शाम को इतनी ज्यादा संख्या होती है कि बाहर से आये हुए श्रृदालुओं को भी स्नान करना मंहगा पड़ जाता है।
स्थानीय निवासी महेन्द्र कुमावत ने बताया कि पानी कि समस्या करिब 4 सालों से है सरकारी नलो में पानी चार दिन से एक दिन आता है।
महिलाओं ने आक्रोश जताते हुए चेताया है कि या तो सरकार पानी का जल्द से जल्द पानी कि समस्या का समाधान करे नही तो हम विरोध प्रदर्शन कर धरना शुरू करेगें।
विरोध प्रदर्शन में ये रहे मौजुद
कैलाश चन्द कुमावत, रमेश कुमावत, रामकूवार कुमावत, नाथूराम कुमावत वार्ड पंच प्रतिनिधि महेन्द्र कुमावत, सुरेन्द्र राकेश बजरगं सोनू पिन्टू कुमावत रामजीलाल।