नीमकाथाना- कालाकोटा के मुकेश वर्मा की मौत पर गुस्साए दर्जनों लोगों ने बुधवार को यहां सदर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
उनका आरोप है कि मुकेश वर्मा की हत्या हुई है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी जेपी गौड़ को भी ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल कालाकोटा निवासी मुकेश वर्मा का शव मंगलवार को किशनपुरा-लुहारवास के जंगल में पेड़ पर लटका मिला था। यहां शराब की बोतल और मोबाइल भी मिला। उसकी जीप भी सड़क किनारे खड़ी मिली थी। ऐसे में परिजनों को आशंका है कि मुकेश की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाया गया था।
मंगलवार को परिजनों ने शव लेने से भी इनकार कर दिया था, लेकिन पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए थे। अब ग्रामीण जल्द मामले में कार्रवाई चाहते हैं। उनका कहना है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर मामले का खुलासा करें। जल्द कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह था मामला - किशनपुरा-लुहारबास के जंगल में पेड़ पर लटका शव मिला, हत्या की आशंका
उनका आरोप है कि मुकेश वर्मा की हत्या हुई है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी जेपी गौड़ को भी ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल कालाकोटा निवासी मुकेश वर्मा का शव मंगलवार को किशनपुरा-लुहारवास के जंगल में पेड़ पर लटका मिला था। यहां शराब की बोतल और मोबाइल भी मिला। उसकी जीप भी सड़क किनारे खड़ी मिली थी। ऐसे में परिजनों को आशंका है कि मुकेश की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाया गया था।
मंगलवार को परिजनों ने शव लेने से भी इनकार कर दिया था, लेकिन पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए थे। अब ग्रामीण जल्द मामले में कार्रवाई चाहते हैं। उनका कहना है कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर मामले का खुलासा करें। जल्द कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह था मामला - किशनपुरा-लुहारबास के जंगल में पेड़ पर लटका शव मिला, हत्या की आशंका