नीमकाथाना- रेलवेफाटक 76 के नवनिर्मित
आरओबी पर की गई देश की विभिन्न शैलियों की
चित्रकारी लोक संस्कृति को जीवंत कर रही है। फड़
शैली व मिनिचर आर्टकी चित्रकारी की जा रही है।
पुलिया 750 मीटर लंबा है जो जयपुर की ओर 510 मीटर व कोटपूतली की तरफ 240 मीटर है।
दावा : पहला पुलिया, जिस पर ऐसी चित्रकारी पुलिया पर फड़ चित्रकारी, मिनिचर आर्ट, मुगल शैली, ओडीसा के पठ चित्र शैली, नाथद्वारा चित्र शैली में चित्र बना रहे हैं।
दावा किया जा रहा है यह प्रदेश का पहला पुलिया है, जिस पर विभिन्न शैली की चित्रकारी की गई है। बाकी जगह ऐसा नहीं है।
सुरक्षित रहे चित्रकारी, ऐसे करते हैं कार्य रेलवे पुलिया के चित्र लंबी अवधि तक सुरक्षित रहें, इसके लिए कारीगर पहले पुलिया की दीवारों में पुट्टी भरतेहैं। फिर अच्छी क्वालिटी का प्राइमर करतेहैं। इससे बारीश के पानी सेदीवारों मेंसीलन नहीं आती। बारिश का पानी भी दीवारों पर नहीं ठहरता।
पुलिया 750 मीटर लंबा है जो जयपुर की ओर 510 मीटर व कोटपूतली की तरफ 240 मीटर है।
दावा : पहला पुलिया, जिस पर ऐसी चित्रकारी पुलिया पर फड़ चित्रकारी, मिनिचर आर्ट, मुगल शैली, ओडीसा के पठ चित्र शैली, नाथद्वारा चित्र शैली में चित्र बना रहे हैं।
दावा किया जा रहा है यह प्रदेश का पहला पुलिया है, जिस पर विभिन्न शैली की चित्रकारी की गई है। बाकी जगह ऐसा नहीं है।
सुरक्षित रहे चित्रकारी, ऐसे करते हैं कार्य रेलवे पुलिया के चित्र लंबी अवधि तक सुरक्षित रहें, इसके लिए कारीगर पहले पुलिया की दीवारों में पुट्टी भरतेहैं। फिर अच्छी क्वालिटी का प्राइमर करतेहैं। इससे बारीश के पानी सेदीवारों मेंसीलन नहीं आती। बारिश का पानी भी दीवारों पर नहीं ठहरता।