विरोध | दो अप्रैल को जिलेभर में भारत बंद का समर्थन किया, राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर- सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ शुक्रवार को भारत बंद संघर्ष समिति के बैनर तले रैली निकाली गई और एसडीएम कार्यालय जाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया ।
शुक्रवार सुबह 11 बजे चमड़िया कॉलेज से शुरू होकर रैली लक्ष्मीनाथ मंदिर,सिकरिया चौरास्ता, आशाराम मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची और एसडीएम प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा । पूर्व विधायक पेमाराम ने रैली को संबोधित करते हुए एससी एसटी एक्ट में बदलाव का विरोध किया ।
संघर्ष समिति ने आगामी दो अप्रैल को भारत बंद को सफल बनाने की अपील की । संघर्ष समिति संयोजक मूलचंद वर्मा, रामवस्वरूप माहिच ,सुशील पंवार, बीएल शास्त्री,पदम जीनगर, बीरबल चिराणियां,पार्षद सुरेश चिराणियां,मोतीराम माहिच, गुलाब अलबेला सहित अनेक जनप्रतिनिधी रैली में उपस्थित थे ।
नीमकाथाना- सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी- एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ 2 अप्रैल को होने वाले भारत बंद के लिए मेघवंश जागृति संस्थान की बैठक हुई। प्रदेशाध्यक्ष डॉ.रणजीत महराणियां ने सामाजिक संगठनों के साथ भारत बंद को समर्थन देने का निर्णय किया।
नीमकाथाना में भी बंद रखने के लिए तैयारी पर चर्चा हुई। बैठक में डॉ.भीमराव अम्बेडकर मानव कल्याण संस्थान अध्यक्ष शंकरलाल बलाई, शिवपाल भाटी, श्रवण खारडिया, श्रवण महराणियां, राजेन्द्र वर्मा, रामनिवास सुरेला, हंसराज, भागीरथ, बाबूलाल किरोडीवाल, पंकज व जिप सदस्य कैलाश बोपिया शामिल हुए।
फतेहपुर- सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ शुक्रवार को भारत बंद संघर्ष समिति के बैनर तले रैली निकाली गई और एसडीएम कार्यालय जाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया ।
शुक्रवार सुबह 11 बजे चमड़िया कॉलेज से शुरू होकर रैली लक्ष्मीनाथ मंदिर,सिकरिया चौरास्ता, आशाराम मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची और एसडीएम प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा । पूर्व विधायक पेमाराम ने रैली को संबोधित करते हुए एससी एसटी एक्ट में बदलाव का विरोध किया ।
संघर्ष समिति ने आगामी दो अप्रैल को भारत बंद को सफल बनाने की अपील की । संघर्ष समिति संयोजक मूलचंद वर्मा, रामवस्वरूप माहिच ,सुशील पंवार, बीएल शास्त्री,पदम जीनगर, बीरबल चिराणियां,पार्षद सुरेश चिराणियां,मोतीराम माहिच, गुलाब अलबेला सहित अनेक जनप्रतिनिधी रैली में उपस्थित थे ।
नीमकाथाना- सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी- एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ 2 अप्रैल को होने वाले भारत बंद के लिए मेघवंश जागृति संस्थान की बैठक हुई। प्रदेशाध्यक्ष डॉ.रणजीत महराणियां ने सामाजिक संगठनों के साथ भारत बंद को समर्थन देने का निर्णय किया।
नीमकाथाना में भी बंद रखने के लिए तैयारी पर चर्चा हुई। बैठक में डॉ.भीमराव अम्बेडकर मानव कल्याण संस्थान अध्यक्ष शंकरलाल बलाई, शिवपाल भाटी, श्रवण खारडिया, श्रवण महराणियां, राजेन्द्र वर्मा, रामनिवास सुरेला, हंसराज, भागीरथ, बाबूलाल किरोडीवाल, पंकज व जिप सदस्य कैलाश बोपिया शामिल हुए।