सीकर- शेखावाटी विश्वविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के राजनीति विज्ञान- प्रथम पेपर आउट होने की जांच चौथे दिन भी नहीं आ सकी। जांच कमेटी चार दिन बाद भी परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी तक नहीं जुटा पाई, जबकि पूर्व में विवि प्रशासन ने दो दिन में जांच करने का दावा किया था। बहुत से परीक्षा केंद्रों से तो अभी तक सीसीटीवी फुटेज भी नहीं जुटाए जा सके हैं।
विवि प्रशासन ने सीकर और झुंझुनूं के कई परीक्षा केंद्रों को संदिग्ध माना है। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि कमेटी को उन्होंने 23 मार्च तक समय दिया है। जांच अधिकारी सभी सेंटरों से फुटेज जुटा रहे हैं। संदिग्ध कॉलेजों के फुटेज खंगाल रहे हैं। प्रश्न-पत्र कैसे आउट हुआ, इस दिशा में भी जांच चल रही है।
सीकर और झुंझुनूं दोनों जिलों में 15 राजकीय कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें से बहुत से कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। विवि ने परीक्षा केंद्र आवंटित करते समय सभी निजी कॉलेजों को इस शर्त पर केंद्र आवंटित किए थे, जहां सीसीटीवी लगे हुए हैं।
विवि प्रशासन ने सीकर और झुंझुनूं के कई परीक्षा केंद्रों को संदिग्ध माना है। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि कमेटी को उन्होंने 23 मार्च तक समय दिया है। जांच अधिकारी सभी सेंटरों से फुटेज जुटा रहे हैं। संदिग्ध कॉलेजों के फुटेज खंगाल रहे हैं। प्रश्न-पत्र कैसे आउट हुआ, इस दिशा में भी जांच चल रही है।
सीकर और झुंझुनूं दोनों जिलों में 15 राजकीय कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें से बहुत से कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। विवि ने परीक्षा केंद्र आवंटित करते समय सभी निजी कॉलेजों को इस शर्त पर केंद्र आवंटित किए थे, जहां सीसीटीवी लगे हुए हैं।