नीमकाथाना- सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ घोषित भारत बंद का विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया है। कांग्रेस विचार धारा संगठन के जिला उपाध्यक्ष संतोष मीना ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति समाज भारत बंद का समर्थन करेगा।
इनके अलावा एसएफआई व भारत की जनवादी नौजवान सभा के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी व नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान देकर भारत बंद का समर्थन किया है।
इनकी मांग है कि विधेयक को वापस लिया जाए। मामले को लेकर शनिवार को दलित शोषण मुक्ति मंच ने यहां सीटू कार्यालय में बैठक की।
तहसील संयोजक रतनलाल सिंघल ने बताया कि भारत बंद को समर्थन दिया जाएगा। मीन सेना के अविनाश मीणा, नाहर सिंह व आरसी मीणा ने बताया कि एक्ट में बदलाव से उत्पीड़न के मामले बढ़ेंगे। सदस्यों के साथ बंद को लेकर योजना बनाई गई।
नीमकाथाना में बंद रखने के लिए सहयोग मांगा गया है। दूसरी ओर राष्ट्रीय सर्व मेघवंश युवा महासभा, भीम सेना राजस्थान, भीम आर्मी भारत एकता मिशन, श्री राष्ट्रीय मीन सेना, रेगर युवा महासभा, राष्ट्रीय मीणा महासभा, अंबेडकर छात्र संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए ।
बैठक में सभी ने सुप्रीम कोर्टद्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ हो रहे भारत बंद का समर्थन किया। इस दौरान अंबेडकर संस्थान के पूर्व अध्यक्ष ख्यालीराम मरोड़िया, राष्ट्रीय मीणा महासभा के अध्यक्ष अविनाश मीणा, मेघवंश युवा महासभा प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोशन मुंडोतिया मौजूद रहे।
भारत बंद को युवा रैगर महासभा ने समर्थन दिया है। अध्यक्ष प्रहलाद सेवलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में बंद में सहयोग का निर्णय हुआ। बैठक में उमेश मुडोतिया, रोशन मुडोतिया, अनिल रछौया, जयसिंह, बाबूलाल, संजय, मुकेश, पार्षद रमेश मुडोतिया आदि लोग शामिल हुए।
- सचिन पत्रकार नीमकाथाना
Contect On Facebook
इनके अलावा एसएफआई व भारत की जनवादी नौजवान सभा के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी व नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान देकर भारत बंद का समर्थन किया है।
इनकी मांग है कि विधेयक को वापस लिया जाए। मामले को लेकर शनिवार को दलित शोषण मुक्ति मंच ने यहां सीटू कार्यालय में बैठक की।
तहसील संयोजक रतनलाल सिंघल ने बताया कि भारत बंद को समर्थन दिया जाएगा। मीन सेना के अविनाश मीणा, नाहर सिंह व आरसी मीणा ने बताया कि एक्ट में बदलाव से उत्पीड़न के मामले बढ़ेंगे। सदस्यों के साथ बंद को लेकर योजना बनाई गई।
नीमकाथाना में बंद रखने के लिए सहयोग मांगा गया है। दूसरी ओर राष्ट्रीय सर्व मेघवंश युवा महासभा, भीम सेना राजस्थान, भीम आर्मी भारत एकता मिशन, श्री राष्ट्रीय मीन सेना, रेगर युवा महासभा, राष्ट्रीय मीणा महासभा, अंबेडकर छात्र संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए ।
बैठक में सभी ने सुप्रीम कोर्टद्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ हो रहे भारत बंद का समर्थन किया। इस दौरान अंबेडकर संस्थान के पूर्व अध्यक्ष ख्यालीराम मरोड़िया, राष्ट्रीय मीणा महासभा के अध्यक्ष अविनाश मीणा, मेघवंश युवा महासभा प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोशन मुंडोतिया मौजूद रहे।
भारत बंद को युवा रैगर महासभा ने समर्थन दिया है। अध्यक्ष प्रहलाद सेवलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में बंद में सहयोग का निर्णय हुआ। बैठक में उमेश मुडोतिया, रोशन मुडोतिया, अनिल रछौया, जयसिंह, बाबूलाल, संजय, मुकेश, पार्षद रमेश मुडोतिया आदि लोग शामिल हुए।
- सचिन पत्रकार नीमकाथाना
Contect On Facebook