नीमकाथाना न्यूज़- कोतवाली थाना परिसर मेंरविवार को सर्वसमाज की पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें शहर की कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई। इसकेसाथ ही 10 अप्रैल को भारत बंद मामले पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान सर्वसमाज पदाधिकारियों ने व्यापारियों से चर्चा कर 10 अप्रैल को नीमकाथाना स्वैच्छिक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मामलेमेंपुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत भी कराया गया। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय केमुताबिक सभी लोगों नेकेवल बाजार बंद रखनेका निर्णय लिया है। इस दौरान रैली नहीं निकाली जाएगी। ज्ञापन भी नहीं दिया जाएगा।
लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए दिनभर ऑटो चलेंगे। इमरजेंसी सेवा सुचारु रहेगी। बैठक मेंएसडीएम जेपी गौड़ ने लोगों से शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखनेकी अपील की है। उन्होंने लोगों से सहयोग मांगा और चेताया कि कोई उपद्रव हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अफवाहों से बचें :
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से वॉट्सअप व फेसबुक की अफवाहों से बचने को कहा। कई लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। उनसे सावधान रहना होगा।
किसी ने कानून व्यवस्था बिगाड़ी तो उसे बख्सा नहीं जाएगा। पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। शहर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। चप्पे- चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
वायरल मैसेज गलत, नहीं लगेगी मूर्ति :
भगतसिंह विचार मंच से जुड़े पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलबीर खैरवा ने बैठक में कहा कि वॉट्सअप पर खेतड़ी मोड़ पर भगतसिंह की मूर्ति लगाने वाला मैसेज गलत है। न ही कोई रैली निकाली जाएगी। संगठन के लोग इसकी निंदा करते हैं।
संगठन के पदाधिकारियों ने लोगों से शहर में शांति व सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया है। कहा, बंद में सर्वसमाज व व्यापारियों के निर्णय का समर्थन करेंगे। मंच के अनिल काजला, जेपी यादव, विशाल शर्मा, सुरेश गुर्जर मौजूद रहे।
इस दौरान सीओ दिनेश यादव, कोतवाली सीआई रणजीतसिंह, प्रतिपक्ष नेता महेन्द्र गोयल, उपप्रधान महेंद्र मांडिया, सर्वसमाज अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा, जाट छात्रावास अध्यक्ष हरिसिंह गोड़ावास, गौड़ ब्राह्मण सभा अध्यक्ष नरेश शर्मा, किराना व्यापार संघ केगिरधारी पंसारी, चंद्रमोहन अग्रवाल, फूलसिंह सामोता, दयाराम चाहर, देवेंद्र वकील, दिलबाग चौधरी, दिलीप यादव, कपड़ा व्यापार संघ केमहेंद्र साेमानी, होजरी व्यापार संघ के नरेंद्र चेतानी, फल व सब्जी व्यापार संघ केबाबूलाल गुर्जर व मदन आड़तिया के अलावा नंदसिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह भगोठ आदि मौजूद रहे। ।
इस दौरान सर्वसमाज पदाधिकारियों ने व्यापारियों से चर्चा कर 10 अप्रैल को नीमकाथाना स्वैच्छिक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मामलेमेंपुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत भी कराया गया। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय केमुताबिक सभी लोगों नेकेवल बाजार बंद रखनेका निर्णय लिया है। इस दौरान रैली नहीं निकाली जाएगी। ज्ञापन भी नहीं दिया जाएगा।
लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए दिनभर ऑटो चलेंगे। इमरजेंसी सेवा सुचारु रहेगी। बैठक मेंएसडीएम जेपी गौड़ ने लोगों से शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखनेकी अपील की है। उन्होंने लोगों से सहयोग मांगा और चेताया कि कोई उपद्रव हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अफवाहों से बचें :
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से वॉट्सअप व फेसबुक की अफवाहों से बचने को कहा। कई लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। उनसे सावधान रहना होगा।
किसी ने कानून व्यवस्था बिगाड़ी तो उसे बख्सा नहीं जाएगा। पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। शहर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। चप्पे- चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
वायरल मैसेज गलत, नहीं लगेगी मूर्ति :
भगतसिंह विचार मंच से जुड़े पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलबीर खैरवा ने बैठक में कहा कि वॉट्सअप पर खेतड़ी मोड़ पर भगतसिंह की मूर्ति लगाने वाला मैसेज गलत है। न ही कोई रैली निकाली जाएगी। संगठन के लोग इसकी निंदा करते हैं।
संगठन के पदाधिकारियों ने लोगों से शहर में शांति व सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया है। कहा, बंद में सर्वसमाज व व्यापारियों के निर्णय का समर्थन करेंगे। मंच के अनिल काजला, जेपी यादव, विशाल शर्मा, सुरेश गुर्जर मौजूद रहे।
इस दौरान सीओ दिनेश यादव, कोतवाली सीआई रणजीतसिंह, प्रतिपक्ष नेता महेन्द्र गोयल, उपप्रधान महेंद्र मांडिया, सर्वसमाज अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा, जाट छात्रावास अध्यक्ष हरिसिंह गोड़ावास, गौड़ ब्राह्मण सभा अध्यक्ष नरेश शर्मा, किराना व्यापार संघ केगिरधारी पंसारी, चंद्रमोहन अग्रवाल, फूलसिंह सामोता, दयाराम चाहर, देवेंद्र वकील, दिलबाग चौधरी, दिलीप यादव, कपड़ा व्यापार संघ केमहेंद्र साेमानी, होजरी व्यापार संघ के नरेंद्र चेतानी, फल व सब्जी व्यापार संघ केबाबूलाल गुर्जर व मदन आड़तिया के अलावा नंदसिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह भगोठ आदि मौजूद रहे। ।