Reporter- उमेश शर्मा
गणेश्वर- इन दिनों गणेश्वर में जल-संकट छाया हुआ है। भीषण गर्मी चिलचिल्लाती धूप गर्मी में हलक पर तर करने के लिये रोजाना सुबह शाम गांव गणेश्वर क्षेत्र में पानी के लिये हाहाकार मची हुई है जलदाय विभाग द्वारा हर तीसरे दिन पानी कि सप्लाई दी जा रही है, तीसरे दिन पानी आता है वो भी नाम-मात्र का।
जल व्यवस्था की बात करें तो एक दम खस्ता हालत है। ग्रामीण एक किलोमीटर से पानी लाते है। गांलव गंगा तीर्थ धाम से ग्रामीण गर्म पानी पीने को मजबूर है।
सैकड़ो महिलाऍ व पुरुष सुबह शाम को पानी के लिये गालव तीर्थ धाम पर आते वहाँ लंबी कतार लग जाती है, जिससे बाहर से आये श्रृद्धालुओ को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें भी स्नान करने के लिये इन्तजार करना पड़़ता है।
हैड़पम्पों ने भी दिया जवाब
हालाँकि वैसे तो हैड़पम्प भी लगे हुए है लेकिन गर्मी में वे भी दम तोड़ चुके है, पानी का स्तर गिरने वजह से अब उनमें पर्याप्त पानी नहीं रहा। जलदाय विभाग को जल्द ही इसकी तरफ ध्यान देने की जरुरत है।
गणेश्वर- इन दिनों गणेश्वर में जल-संकट छाया हुआ है। भीषण गर्मी चिलचिल्लाती धूप गर्मी में हलक पर तर करने के लिये रोजाना सुबह शाम गांव गणेश्वर क्षेत्र में पानी के लिये हाहाकार मची हुई है जलदाय विभाग द्वारा हर तीसरे दिन पानी कि सप्लाई दी जा रही है, तीसरे दिन पानी आता है वो भी नाम-मात्र का।
जल व्यवस्था की बात करें तो एक दम खस्ता हालत है। ग्रामीण एक किलोमीटर से पानी लाते है। गांलव गंगा तीर्थ धाम से ग्रामीण गर्म पानी पीने को मजबूर है।
सैकड़ो महिलाऍ व पुरुष सुबह शाम को पानी के लिये गालव तीर्थ धाम पर आते वहाँ लंबी कतार लग जाती है, जिससे बाहर से आये श्रृद्धालुओ को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें भी स्नान करने के लिये इन्तजार करना पड़़ता है।
हैड़पम्पों ने भी दिया जवाब
हालाँकि वैसे तो हैड़पम्प भी लगे हुए है लेकिन गर्मी में वे भी दम तोड़ चुके है, पानी का स्तर गिरने वजह से अब उनमें पर्याप्त पानी नहीं रहा। जलदाय विभाग को जल्द ही इसकी तरफ ध्यान देने की जरुरत है।