सीकर- आरपीएससी द्वारा प्राविधिक शिक्षा विभाग में आईटीआई वाइस प्रिंसिपल व सुप्रींटेंडेंट के 45 पदों समेत कुल 81 नए पदों के लिए भर्ती की जाएगी। 26 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।
प्रदेश की आईटीआई में वाइस प्रिंसिपल और सुप्रींटेंडेंट के 45 पदों के साथ ही समूह अनुदेशक, सर्वेयर व सहायक शिक्षुता सलाहकार सेकंड के 36 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
36 पदों में 34 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए हैं और दो पद टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए हैं। इधर, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2016 का संशोधित विज्ञापन भी जारी किया गया।
330 पदों पर यह भर्ती होनी है। उपनिरीक्षक एपी के 147 पद, उपनिरीक्षक आईबी के 65 पद, प्लाटून कमांडर आरएएसी 114 और उपनिरीक्षक एमबीसी के 4 पदों पर भर्ती होगी।
इन पदों के लिए पूर्व में 21 नवंबर 2016 अंतिम तिथि थी, अब अभ्यर्थी 24 मई तक आवेदन कर सकेंगे। 25 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आयोग सचिव कुशवाहा ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।
प्रदेश की आईटीआई में वाइस प्रिंसिपल और सुप्रींटेंडेंट के 45 पदों के साथ ही समूह अनुदेशक, सर्वेयर व सहायक शिक्षुता सलाहकार सेकंड के 36 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
36 पदों में 34 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए हैं और दो पद टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए हैं। इधर, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2016 का संशोधित विज्ञापन भी जारी किया गया।
330 पदों पर यह भर्ती होनी है। उपनिरीक्षक एपी के 147 पद, उपनिरीक्षक आईबी के 65 पद, प्लाटून कमांडर आरएएसी 114 और उपनिरीक्षक एमबीसी के 4 पदों पर भर्ती होगी।
इन पदों के लिए पूर्व में 21 नवंबर 2016 अंतिम तिथि थी, अब अभ्यर्थी 24 मई तक आवेदन कर सकेंगे। 25 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आयोग सचिव कुशवाहा ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।