न्यूज़ सर्विस- सिंघाना में सिंघाना सर्किल पर शुक्रवार देर रात हफ्ता वसूलने आए कुछ युवकों को रुपए नहीं देने पर उन्होंने एक दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। युवकों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ भी कर दी। इसके बाद युवक भाग गए।
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में नामजद मामला दर्ज कराया है। दुकान मालिक सागा निवासी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चिड़ावा रोड इंदिरा कॉलोनी में उसकी कपड़े की दुकान व सैलून है जिस पर सांतड़िया निवासी रजनीश मेघवाल सेल्समैन है।
शुक्रवार रात सेल्समैन के फोन पर एक कॉल आया। सामने से कहा गया कि हफ्ता भिजवाए। रजनीश ने मना कर दिया। इस पर सामने से उसे जाति सूचक गालियां निकाली गई और अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। इसके बाद रात करीब सवा नौ बजे बोलेरो में चार-पांच युवक आए, जिनके नाम सांतड़िया निवासी बलजीत व उसका भाई सरजीत, खानपुर निवासी गुलशन, भैंसावता निवासी प्रमोद व दो तीन अन्य थे।
सेल्समैन रजनीश उन्हें देखते ही घबरा गया क्योंकि गुलशन के पास लोहे की रॉड थी व अन्य युवकों के हाथ में लकड़ी के डंडे थे। उन्होंने दुकान में घुस कर उससे मारपीट शुरू कर दी। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। इन युवकों ने जेब में रखे 16 हजार 200 रुपए निकाल लिए और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने लगे।
हो हल्ला सुन कर पड़ोस के लोग वहां जमा हो गए, इस पर व युवक गाड़ी लेकर भाग गए। रजनीश मेघवाल ने थाने में जाकर सूचना दी। उसने सांतड़िया निवासी बलजीत व उसका भाई सरजीत, खानपुर निवासी गुलशन, भैसावता निवासी प्रमोद व दो तीन अन्य के खिलाफ हफ्ता वसूली, जानलेवा हमला, दुकान में तोड़फोड़ व जाति सूचक गाली देने की शिकायत दी।
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में नामजद मामला दर्ज कराया है। दुकान मालिक सागा निवासी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चिड़ावा रोड इंदिरा कॉलोनी में उसकी कपड़े की दुकान व सैलून है जिस पर सांतड़िया निवासी रजनीश मेघवाल सेल्समैन है।
शुक्रवार रात सेल्समैन के फोन पर एक कॉल आया। सामने से कहा गया कि हफ्ता भिजवाए। रजनीश ने मना कर दिया। इस पर सामने से उसे जाति सूचक गालियां निकाली गई और अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। इसके बाद रात करीब सवा नौ बजे बोलेरो में चार-पांच युवक आए, जिनके नाम सांतड़िया निवासी बलजीत व उसका भाई सरजीत, खानपुर निवासी गुलशन, भैंसावता निवासी प्रमोद व दो तीन अन्य थे।
सेल्समैन रजनीश उन्हें देखते ही घबरा गया क्योंकि गुलशन के पास लोहे की रॉड थी व अन्य युवकों के हाथ में लकड़ी के डंडे थे। उन्होंने दुकान में घुस कर उससे मारपीट शुरू कर दी। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। इन युवकों ने जेब में रखे 16 हजार 200 रुपए निकाल लिए और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने लगे।
हो हल्ला सुन कर पड़ोस के लोग वहां जमा हो गए, इस पर व युवक गाड़ी लेकर भाग गए। रजनीश मेघवाल ने थाने में जाकर सूचना दी। उसने सांतड़िया निवासी बलजीत व उसका भाई सरजीत, खानपुर निवासी गुलशन, भैसावता निवासी प्रमोद व दो तीन अन्य के खिलाफ हफ्ता वसूली, जानलेवा हमला, दुकान में तोड़फोड़ व जाति सूचक गाली देने की शिकायत दी।