भांजे की शादी में शामिल होने गया हुआ था परिवार
नीमकाथाना मोदी बाग स्थित श्रीमाधोपुर एडीजे के रीडर गजानंद टांक का परिवार भानजे की शादी में शामिल होने टोडा गया था। पीछे से चोर सूने मकान का ताला तोड़कर दो लाख के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी ले गए।
शाम को पड़ोसी तेजपाल सिंह को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। गजानंद भी शादी छोड़कर अपने घर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, चोर दोपहर को मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए।
चार कमरों के ताले तोड़े। चोर तीन जोड़ी चांदी की पायजेब, स्यालुमाता की एक माला, चांदी के सिक्के, सोने के एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी सोने के बाले, एक कमरे में रखे आठ हजार, दूसरे में नौ हजार व तीसरे में 10 हजार रुपए आदि ले गए।
टांक परिवार के साथ भानजे की बारात में टोडा से बानसूर गए थे। वारदात का पता चलने पर लौट आए।
नीमकाथाना मोदी बाग स्थित श्रीमाधोपुर एडीजे के रीडर गजानंद टांक का परिवार भानजे की शादी में शामिल होने टोडा गया था। पीछे से चोर सूने मकान का ताला तोड़कर दो लाख के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी ले गए।
शाम को पड़ोसी तेजपाल सिंह को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। गजानंद भी शादी छोड़कर अपने घर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, चोर दोपहर को मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए।
चार कमरों के ताले तोड़े। चोर तीन जोड़ी चांदी की पायजेब, स्यालुमाता की एक माला, चांदी के सिक्के, सोने के एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी सोने के बाले, एक कमरे में रखे आठ हजार, दूसरे में नौ हजार व तीसरे में 10 हजार रुपए आदि ले गए।
टांक परिवार के साथ भानजे की बारात में टोडा से बानसूर गए थे। वारदात का पता चलने पर लौट आए।