नीमकाथाना- सर्व समाज पदाधिकारियों ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम उपखंड अधिकारी जेपी गौड़ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया की मंगलवार को जातिगत आरक्षण को लेकर नीमकाथाना अभूतपूर्व बंद रहा है। यहां के लोग एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के कोर्ट निर्णय का सम्मान करते है।
इसके साथ ही ज्ञापन में जातिगत आरक्षण व्यवस्था की जल्द समीक्षा करने की मांग की गई है। सरकार को चाहिए जातीय आरक्षण को बंद कर आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था करें। सर्व समाज के लोगों ने दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव की निंदा की है।
ज्ञापन देने वालों में सर्व समाज अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा, मुरारीलाल शर्मा एडवोकेट, सुभाष जाखड़, शिंभु दयाल गुप्ता, हेमंत भारद्वाज सहित कई लोग शामिल थे।
इसके साथ ही ज्ञापन में जातिगत आरक्षण व्यवस्था की जल्द समीक्षा करने की मांग की गई है। सरकार को चाहिए जातीय आरक्षण को बंद कर आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था करें। सर्व समाज के लोगों ने दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव की निंदा की है।
ज्ञापन देने वालों में सर्व समाज अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा, मुरारीलाल शर्मा एडवोकेट, सुभाष जाखड़, शिंभु दयाल गुप्ता, हेमंत भारद्वाज सहित कई लोग शामिल थे।