महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर जिलेभर में हुए कई कार्यक्रम, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर जोर
नीमकाथाना न्यूज़- महात्मा ज्योतिबा फुले आवासीय शिक्षण संस्थान में बुधवार को फुले जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान किया गया।
वक्ताओं ने कहा, फुले ने शिक्षा मेंबदलाव के क्रांतिकारी प्रयास किये। सामाजिक एकता व बालिका शिक्षा को आगे बढ़ानेके लिए उनके प्रयासों से प्रेरणा लेनी चाहिए। सैनी-माली समाज के लोगों ने राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के प्रयासों पर जोर दिया।
विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने कहा विपरीत परिस्थितियां मेहनत व लगन सेआगे बढ़नेकी सीख देती है। फूले ने शिक्षा के लिए देश भर में बदलाव का दौर शुरू किया। उनके जीवन से सीखने की जरूरत है।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी, विशिष्ट अतिथि सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद, सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमसिंह बाजौर, खेतड़ी विधायक पूरणमल सैनी, एएसपी दिलीप सैनी, बलदेव सैनी, अशोक सैनी महासचिव प्रदेश कांग्रेस, मंजू सैनी प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस, प्रधान सिक्कों देवी, पाटन प्रधान संतोष गुर्जर, बंटेश सैनी, श्रवण सैनी रहे। संस्थान अध्यक्ष सुंदरमल सैनी नेकार्यक्रम की अध्यक्षता की।
छात्रावास में 11 लाख से शुरू होगा विकास
सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने कहा ज्योतिबा फूले आवासीय शिक्षण संस्थान में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने देंगे। सांसद स्वामी सुमेधानंद के कोष से 11 लाख की लागत से विकास कार्य शुरू होंगे।
सांसद सैनी का हुआ अभिनंदन
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी का अभिनंदन किया गया। सैनी समाज के मदनलाल सैनी, डॉ.हरिप्रसाद सैनी व मोहनलाल मानपुरा ने माला, शाल व प्रतिक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम मेंअतिथियों का भी माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग शामिल हुए। जयंती में महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। संस्थान पदाधिकारियों नेराज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी व सांसद स्वामी सुमेधानंद को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा।
चला- गुहाला मेंबुधवार को युवा मंच अध्यक्ष कालूराम की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुलेजयंती मनाई गई। यहां पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी थे।
पाटन- महात्मा ज्योतिबा फुले युवा सेवा समिति द्वारा बुधवार को यहां फुलेजयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह समारोह पूर्वक मनाया गया। अध्यक्षता बुद्धराम सैनी ने की। मुख्य अतिथि पूरणमल सैनी खेतड़ी विधायक थे। वहीं मंजू सैनी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रही। मंच संचालक भवानी सैनी ने किया।
नीमकाथाना न्यूज़- महात्मा ज्योतिबा फुले आवासीय शिक्षण संस्थान में बुधवार को फुले जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान किया गया।
वक्ताओं ने कहा, फुले ने शिक्षा मेंबदलाव के क्रांतिकारी प्रयास किये। सामाजिक एकता व बालिका शिक्षा को आगे बढ़ानेके लिए उनके प्रयासों से प्रेरणा लेनी चाहिए। सैनी-माली समाज के लोगों ने राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के प्रयासों पर जोर दिया।
विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने कहा विपरीत परिस्थितियां मेहनत व लगन सेआगे बढ़नेकी सीख देती है। फूले ने शिक्षा के लिए देश भर में बदलाव का दौर शुरू किया। उनके जीवन से सीखने की जरूरत है।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी, विशिष्ट अतिथि सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद, सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमसिंह बाजौर, खेतड़ी विधायक पूरणमल सैनी, एएसपी दिलीप सैनी, बलदेव सैनी, अशोक सैनी महासचिव प्रदेश कांग्रेस, मंजू सैनी प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस, प्रधान सिक्कों देवी, पाटन प्रधान संतोष गुर्जर, बंटेश सैनी, श्रवण सैनी रहे। संस्थान अध्यक्ष सुंदरमल सैनी नेकार्यक्रम की अध्यक्षता की।
छात्रावास में 11 लाख से शुरू होगा विकास
सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने कहा ज्योतिबा फूले आवासीय शिक्षण संस्थान में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने देंगे। सांसद स्वामी सुमेधानंद के कोष से 11 लाख की लागत से विकास कार्य शुरू होंगे।
सांसद सैनी का हुआ अभिनंदन
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी का अभिनंदन किया गया। सैनी समाज के मदनलाल सैनी, डॉ.हरिप्रसाद सैनी व मोहनलाल मानपुरा ने माला, शाल व प्रतिक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम मेंअतिथियों का भी माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग शामिल हुए। जयंती में महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। संस्थान पदाधिकारियों नेराज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी व सांसद स्वामी सुमेधानंद को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा।
चला- गुहाला मेंबुधवार को युवा मंच अध्यक्ष कालूराम की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुलेजयंती मनाई गई। यहां पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी थे।
पाटन- महात्मा ज्योतिबा फुले युवा सेवा समिति द्वारा बुधवार को यहां फुलेजयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह समारोह पूर्वक मनाया गया। अध्यक्षता बुद्धराम सैनी ने की। मुख्य अतिथि पूरणमल सैनी खेतड़ी विधायक थे। वहीं मंजू सैनी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रही। मंच संचालक भवानी सैनी ने किया।