नीमकाथाना: उज्ज्वला योजना के तहत 51 महिलाएं हुई लाभान्वित...

0
प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही है योजना, पुरानाबास गांव में हुआ आयोजन। 

Reporter- Manish Tank

नीमकाथाना - निकटवर्ती ग्राम पुरानाबास में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना के तहत मोंटू गैस सर्विस ने 51 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी जे पी गोड, वही बतौर विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सरदार सिंह गिल, पाटन प्रधान संतोष गुर्जर इंडियन ऑयल डीजीएम एसबी महर्षि रहे।


कार्यक्रम में मोंटू गैस सर्विस के संचालक अश्वनी कृष्णिया ने  गैस सिलेंडर  की  उपयोगिता व सुरक्षा के बारे में  बताया। अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि 4 अप्रैल 2018 से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान सबका साथ सबका गांव सबका विकास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य भारत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों से लोगों को उनके दायरे में लाकर लाभान्वित करना है।

ग्राम स्वराज अभियान के दौरान 21058 गांव के लिए विशेष पहल शुरू की जा चुकी है इस अभियान के अंतर्गत उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फायदा लाभार्थियों को पहुंचाया जाएगा।


इसी के तहत आज शुक्रवार को उज्ज्वला दिवस व एलपीजी पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य कुछ सीखे कुछ सिखाए देशभर में उज्वला दिवस पर 15000 LPG पंचायतों को आयोजित करने का लक्ष्य है जहां LPG के सुरक्षित उपयोग के तरीकों इसके इस्तेमाल से होने वाले स्वास्थ्य लाभ पर्यावरण पर एलपीजी इस्तेमाल अनुकूल प्रभाव, नारी सशक्तिकरण एवं सस्ते ईंधन के कारण बेहतर आय के अवसर पर अनुभव साँझा किये जायेंगे। इसके अलावा, ग्राहक नामांकन को अधिकतम करने के लिए भी सभी प्रयास किये जायेंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को चूल्हे के धुएं में व्यतीत कष्टदाई जीवन से मुक्ति दिलाने के लिए उज्जवला योजना का लक्ष्य 5 करोड से बढ़ाकर 8 करोड कर दिया गया है इसके तहत एसईसीसी डाटा के अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के बीपीएल परिवारों प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों वनवासियों अति पिछड़ा वर्ग, चाय बागानों से संबंधित जनजाति नदी एवं द्वीप क्षेत्र के वासी को शामिल किया गया है।

आज राजस्थान में भी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के समस्त वितरक 1005 एलपीजी पंचायतों का आयोजन कर रहे हैं यह एलपीजी पंचायत सामुदायिक बैठक है। एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगी ताकि एक दूसरे के साथ बात कर सकें और अपने अनुभव को साझा कर सकें ग्राम स्वराज अभियान के तहत राजस्थान में 599 गांव की पहचान भी कर ली गई है जिन्हें 5 मई 2018 तक के धुआं रहित कर दिया जाएगा।

इस दौरान विकास अधिकारी सुमेरसिंह , प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग बबीता यादव, महेंद्र गोयल, जिला परिषद सदस्य महेंद्र धायल, जिला परिषद् सदस्य डा. मोंटू कृष्णिया, पंस अनीता देवी , सरपंच सुमन देवी सहित मोंटू गैस सर्विस के प्रबंधक महेंद्र सैनी, विकेश आदि मौजूद रहे।

Reporter- Manish Tank

إرسال تعليق

0تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
إرسال تعليق (0)


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !