पाटन- ग्राम जीलो से दो माह पूर्व
भगाई गई नाबालिग लड़की को
पुलिस ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के
गुना से बरामद कर बाल कल्याण
समिति के समक्ष पेश किया।
पुलिस के अनुसार करीब दो माह पूर्व जीलो निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी साढ़े 17 वर्षीया नाबालिग बहन को कोई बहला फुसला कर भगा ले गया। पाटन में मुख्यमंत्री के जनसंवाद में भी बालिका को बरामद करने के लिए परिवाद पेश किया गया।
पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो झालावाड़ के मनोहर थाना निवासी आरोपी के साथ बालिका के भागने की बात सामने आई। झालावाड़ में पुलिस की भनक लगते ही आरोपी बालिका को लेकर एमपी के गुना में छुप गया, जहां से पुलिस ने शनिवार को बालिका को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार झालावाड़ के मनोहर थाना निवासी आरोपी सेबालिका के संपर्क एक राॅग नंबर पर लगी काॅल से शुरू हुए थे। उसके बाद आरोपी और बालिका की आपस में बातचीत होने लगी।
बाद में आरोपी झालावाड़ से बालिका से मावंडा में आकर मिला और बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। वहां पकड़े जाने के डर से दोनों जंगलों में बनी झोंपड़ी में रह रहे थे।
पुलिस के अनुसार करीब दो माह पूर्व जीलो निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी साढ़े 17 वर्षीया नाबालिग बहन को कोई बहला फुसला कर भगा ले गया। पाटन में मुख्यमंत्री के जनसंवाद में भी बालिका को बरामद करने के लिए परिवाद पेश किया गया।
पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो झालावाड़ के मनोहर थाना निवासी आरोपी के साथ बालिका के भागने की बात सामने आई। झालावाड़ में पुलिस की भनक लगते ही आरोपी बालिका को लेकर एमपी के गुना में छुप गया, जहां से पुलिस ने शनिवार को बालिका को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार झालावाड़ के मनोहर थाना निवासी आरोपी सेबालिका के संपर्क एक राॅग नंबर पर लगी काॅल से शुरू हुए थे। उसके बाद आरोपी और बालिका की आपस में बातचीत होने लगी।
बाद में आरोपी झालावाड़ से बालिका से मावंडा में आकर मिला और बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। वहां पकड़े जाने के डर से दोनों जंगलों में बनी झोंपड़ी में रह रहे थे।