Reporter - प्रवीण कुमार योगी
पाटन न्यूज़- पाटनवाटी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अवैध बजरी फिल्टर प्लांटो को आज सोमवार को तहसीलदार नीमकाथाना ने कार्यवाही करते हुए मोठूका एवं छाजा की नांगल में लगे फिल्टर प्लांटो को तोड़ा।
तहसीलदार सरदार सिंह गिल ने बताया कि ग्रामीणो की शिकायत पर मोठूका नदी में लगे तीन अवैध बजरी फिल्टर प्लांट व छाजा की नांगल में एक बजरी फिल्टर प्लांट को तोड़ा गया।
इस दौरान पाटन पुलिस मय जाब्ता साथ रही। तहसीलदार ने फिल्टर प्लांट मालिकों को पांबद भी किया है अगर दुबारा ऐसी शिकायतें आई तो नियमानुसार कार्यवाही की जाऐगी।
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश में बजरी खनन पर पांबदी लगा रखी है जिसके चलते उपरोक्त कार्यवाही की गई है।
पाटन न्यूज़- पाटनवाटी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अवैध बजरी फिल्टर प्लांटो को आज सोमवार को तहसीलदार नीमकाथाना ने कार्यवाही करते हुए मोठूका एवं छाजा की नांगल में लगे फिल्टर प्लांटो को तोड़ा।
तहसीलदार सरदार सिंह गिल ने बताया कि ग्रामीणो की शिकायत पर मोठूका नदी में लगे तीन अवैध बजरी फिल्टर प्लांट व छाजा की नांगल में एक बजरी फिल्टर प्लांट को तोड़ा गया।
इस दौरान पाटन पुलिस मय जाब्ता साथ रही। तहसीलदार ने फिल्टर प्लांट मालिकों को पांबद भी किया है अगर दुबारा ऐसी शिकायतें आई तो नियमानुसार कार्यवाही की जाऐगी।
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश में बजरी खनन पर पांबदी लगा रखी है जिसके चलते उपरोक्त कार्यवाही की गई है।