पाटन- जवाहर नवोदय विद्यालय की शनिवार को कक्षा छह में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में एक बालिका से पेपर लेकर दूसरे परीक्षार्थी को नकल करवाने की शिकायत रविवार को बालिका के परिजनों ने नवोदय विद्यालय प्राचार्य से की है।
बालिका के पिता कस्बे के कोटपूतली रोड निवासी नवीन भटनागर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बेटी वर्णिका जमुना देवी पांडेय राजकीय बालिका स्कूल के कमरा नं 13 में परीक्षा दे रही थी। परीक्षा के दौरान दो पुरुष और एक महिला परीक्षक उसकी बेटी से पेपर लेकर दूसरे परीक्षार्थी को नकल करवाते रहे।
इससे उसकी बेटी को पेपर हल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। शिकायत में परिजनों ने केंद्र की परीक्षा निरस्त करवाने और दोषी परीक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले में नवाेदय विद्यालय के प्राचार्य एके जैन का कहना है कि एक बालिका के परिजनों ने परीक्षा केंद्र पर पेपर छीनकर नकल करवाने की शिकायत दी है। इसे कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया गया है।
बालिका के पिता कस्बे के कोटपूतली रोड निवासी नवीन भटनागर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बेटी वर्णिका जमुना देवी पांडेय राजकीय बालिका स्कूल के कमरा नं 13 में परीक्षा दे रही थी। परीक्षा के दौरान दो पुरुष और एक महिला परीक्षक उसकी बेटी से पेपर लेकर दूसरे परीक्षार्थी को नकल करवाते रहे।
इससे उसकी बेटी को पेपर हल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। शिकायत में परिजनों ने केंद्र की परीक्षा निरस्त करवाने और दोषी परीक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले में नवाेदय विद्यालय के प्राचार्य एके जैन का कहना है कि एक बालिका के परिजनों ने परीक्षा केंद्र पर पेपर छीनकर नकल करवाने की शिकायत दी है। इसे कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया गया है।