नीमकाथाना- ग्राम चला कांवट रोड के प्रभात मोड़ पर रविवार शाम काे सरसों के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा टैंकर का हुक (जॉइंट) टूटने से हुआ। पलटने से टैंकर का ढक्कन खुल गया। इससे तेल का रिसाव शुरू हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीण तेल की बाल्टियां व पीपे भरकर ले गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से समझाइश की, लेकिन लोग नहीं माने। करीब एक घंटे तक दर्जनों महिला-पुरुष तेल के बर्तन भरते रहे। आखिर पुलिस ने क्रेन बुलाकर टैंकर को सड़क से हटवाया।
सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तेल से भरा टैंकर हरियाणा में खाली होना था।
टैंकर चालक डीडवाना निवासी असलम ने बताया कि टैंकर में तेल गुजरात से भरा था। उसे हरियाणा लेकर जा रहा था, तभी चला के समीप हुक टूटने से हादसा हो गया। टैंकर का केबिन दूर जाकर गिरा। असलम बाल-बाल बचा।
23 टन तेल भरा था टैंकर में : टैंकर चालक असलम के मुताबिक टैंकर में 23 टन सरसों का तेल भरा था जो सड़क पर बह गया।
ग्रामीण तेल की बाल्टियां व पीपे भरकर ले गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से समझाइश की, लेकिन लोग नहीं माने। करीब एक घंटे तक दर्जनों महिला-पुरुष तेल के बर्तन भरते रहे। आखिर पुलिस ने क्रेन बुलाकर टैंकर को सड़क से हटवाया।
सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तेल से भरा टैंकर हरियाणा में खाली होना था।
टैंकर चालक डीडवाना निवासी असलम ने बताया कि टैंकर में तेल गुजरात से भरा था। उसे हरियाणा लेकर जा रहा था, तभी चला के समीप हुक टूटने से हादसा हो गया। टैंकर का केबिन दूर जाकर गिरा। असलम बाल-बाल बचा।
23 टन तेल भरा था टैंकर में : टैंकर चालक असलम के मुताबिक टैंकर में 23 टन सरसों का तेल भरा था जो सड़क पर बह गया।