नीमकाथाना न्यूज़- मावंडा-लाका रोड पर बुटिया नाले के पास सोमवार को एक सीमेंट से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
गनीमत ही रही बड़ा हादसा टल गया। हादसे के समय समीप से एक बाइक सवार गुजर रहा था। शाम को इसी रोड पर एक कड़बी पूळो से भरी ट्रॉली पलट गई।
दरअसल मावंडा- लाका रोड क्षतिग्रस्त है। मामले में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन अनदेखी की जा रही है। इससे लोगों में रोष है।
गनीमत ही रही बड़ा हादसा टल गया। हादसे के समय समीप से एक बाइक सवार गुजर रहा था। शाम को इसी रोड पर एक कड़बी पूळो से भरी ट्रॉली पलट गई।
दरअसल मावंडा- लाका रोड क्षतिग्रस्त है। मामले में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन अनदेखी की जा रही है। इससे लोगों में रोष है।