कांवट में अंतिम संस्कार में आए थे धानौता के लोग, 30 घायल, नौ जयपुर रैफर
अजीतगढ़: नीमकाथाना-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे स्थित बामल्डा जोहड़ा के पास शनिवार शाम को कांवट में अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे धानौता के लोगों से भरी पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 30 लोग घायल हो गए।
घायलों को राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां से नौ लोगों को रैफर कर दिया एवं दो को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। मृतकों में प्रकाश रैगर (45) एवं सोनी देवी (70) है। नीमकाथाना डीएसपी दिनेश यादव ने मौका मुआयना कियाी। जयपुर ग्रामीण के थाना अमरसर इलाके के धानौता निवासी मक्खनलाल एवं बलवीर रैगर की कांवट निवासी दादेर सास सुंदरी देवी (90) की शुक्रवार को मृत्यु हो गई।
शनिवार को दाह संस्कार था। इसमें शरीक होने के लिए धानौता से शुक्रवार सुबह पिकअप में सवार होकर परिजन कांवट गए थे। दाह संस्कार के बाद शाम को वापस धानौता लौट रहे थे।
इसी दौरान अजीतगढ़-नीमकाथाना स्टेट हाईवे स्थित बामल्डा जोहड़ा के पास अचानक पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर दो-तीन बार पलट गई। अंदर बैठे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एवं वाहन चालक एकत्र हो गए और घायलों को बचाने में लगे।
अजीतगढ़ अस्पताल से रैफर मरीजों को अजीतगढ़ 108, मूंडरू 104 एवं निजी वाहनों से जयपुर भेजा गया। दोनों मृतकों काे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इन्हें किया जयपुर रैफर | धापादेवी, प्रेम पत्नी नंदलाल, धर्मवीर, मंजू पत्नी रामसहाय, बाबूलाल, रामकुवार, मनीष, मक्खन लाल, शिवराम को जयपुर रैफर कर दिया गया।
अजीतगढ़: नीमकाथाना-अजीतगढ़ स्टेट हाईवे स्थित बामल्डा जोहड़ा के पास शनिवार शाम को कांवट में अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे धानौता के लोगों से भरी पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 30 लोग घायल हो गए।
घायलों को राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां से नौ लोगों को रैफर कर दिया एवं दो को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। मृतकों में प्रकाश रैगर (45) एवं सोनी देवी (70) है। नीमकाथाना डीएसपी दिनेश यादव ने मौका मुआयना कियाी। जयपुर ग्रामीण के थाना अमरसर इलाके के धानौता निवासी मक्खनलाल एवं बलवीर रैगर की कांवट निवासी दादेर सास सुंदरी देवी (90) की शुक्रवार को मृत्यु हो गई।
शनिवार को दाह संस्कार था। इसमें शरीक होने के लिए धानौता से शुक्रवार सुबह पिकअप में सवार होकर परिजन कांवट गए थे। दाह संस्कार के बाद शाम को वापस धानौता लौट रहे थे।
इसी दौरान अजीतगढ़-नीमकाथाना स्टेट हाईवे स्थित बामल्डा जोहड़ा के पास अचानक पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर दो-तीन बार पलट गई। अंदर बैठे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एवं वाहन चालक एकत्र हो गए और घायलों को बचाने में लगे।
अजीतगढ़ अस्पताल से रैफर मरीजों को अजीतगढ़ 108, मूंडरू 104 एवं निजी वाहनों से जयपुर भेजा गया। दोनों मृतकों काे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इन्हें किया जयपुर रैफर | धापादेवी, प्रेम पत्नी नंदलाल, धर्मवीर, मंजू पत्नी रामसहाय, बाबूलाल, रामकुवार, मनीष, मक्खन लाल, शिवराम को जयपुर रैफर कर दिया गया।
साभार - दैनिक भास्कर