- मनीष टांक
नीमकाथाना- आनंद मोदी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का वाचन अंतरिक्ष होटल एवं रिसोर्ट पर हो रहा है। पुंडरीक जी गोस्वामी द्वारा भागवत सार के संबंध में अपनी वाणी से कथा ज्ञान का सार व सुनने का महत्व बताया।
कथा के प्रारंभ में त्रिवेणी धाम महाराज नारायण दास जी पधारकर श्रोता गणों को आशीर्वाद प्रदान किया। कथा में महाराज जी ने श्रीमद् भागवत महात्म्य से लेकर कुंती-स्तुति तक का सुंदर व्याख्यान किया, जिसे कथा में पधारे सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर सुनने लगे।
कथा के अंत में अंतरिक्ष मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि भक्ति से हृदय परिवर्तन होता है एवं दया भाव पैदा होता है।
मोदी ने कथा में पधारे सभी श्रद्धालुओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिदिन बाद दोपहर कथा स्थल पर पहुंचकर महाराज के मुखारविंद से कथा का ज्ञान का रस प्राप्त करें।
कथा के दौरान बहदत्त मोदी, विजय शर्मा, पूर्ण शर्मा, बलबीर भड़ाना, पप्पू गुर्जर एवं व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
नीमकाथाना- आनंद मोदी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का वाचन अंतरिक्ष होटल एवं रिसोर्ट पर हो रहा है। पुंडरीक जी गोस्वामी द्वारा भागवत सार के संबंध में अपनी वाणी से कथा ज्ञान का सार व सुनने का महत्व बताया।
कथा के प्रारंभ में त्रिवेणी धाम महाराज नारायण दास जी पधारकर श्रोता गणों को आशीर्वाद प्रदान किया। कथा में महाराज जी ने श्रीमद् भागवत महात्म्य से लेकर कुंती-स्तुति तक का सुंदर व्याख्यान किया, जिसे कथा में पधारे सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर सुनने लगे।
कथा के अंत में अंतरिक्ष मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि भक्ति से हृदय परिवर्तन होता है एवं दया भाव पैदा होता है।
मोदी ने कथा में पधारे सभी श्रद्धालुओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिदिन बाद दोपहर कथा स्थल पर पहुंचकर महाराज के मुखारविंद से कथा का ज्ञान का रस प्राप्त करें।
कथा के दौरान बहदत्त मोदी, विजय शर्मा, पूर्ण शर्मा, बलबीर भड़ाना, पप्पू गुर्जर एवं व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।