सांवलपुरा तंवरान डकैती : पुलिस कर रही है वारदात के मामले में पूछताछ, देशी कट्टा एवं दो बाइक बरामद
अजीतगढ़- ग्राम सांवलपुरा-तंवरान में 15 अप्रैल की रात को दो बाइकों पर आए हथियारबंद छह बदमाशों ने पांच लाख रुपए का बैग छीनने के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की नीमकाथाना थाना सबजेल में शिनाख्त परेड कराई गई। इसके बाद पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने वारदात में काम ली गई दो बाइक एवं एक देशी कट्टा बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि ग्राम सांवलपुरा- तंवरान में 15 अप्रैल की रात को एक निजी सोसायटी के रुपए एकत्र करने के दौरान दो बाइकों पर अाए छह बदमाशों ने देशी कट्टे की नोक पर पांच लाख रुपए का बैग छीन लिया था। छीनाझपटी में एक युवक के पैर में गोली लगी थी।
मामले में पुलिस ने हरियाणा के नांगल चौधरी से तीन एवं प्रागपुरा के रामपुरा से एक जने को दस्तयाब कर नीमकाथाना जेल भेज दिया था। इसके बाद नीमकाथाना जेल में आरोपियों की शिनाख्त परेड हुई। परिवादी ने आरोपियों की पहचान की।
पुलिस नेबताया कि आरोपियों में हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी निवासी राकेश कुमार गुर्जर (20) पुत्र रामनिवास गुर्जर, कृष्ण कुमार (20) पुत्र हेमराज गुर्जर, मनोज कुमार (20) पुत्र फूलचंद गुर्जर, जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना इलाके के रामपुरा निवासी इंद्राज उर्फ इंद्र (21) पुत्र रामरतन गुर्जर को जेल से प्रॉडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर मामले की के बारे में पूछताछ शुरू की। थाना प्रभारी सिंह नेबताया कि आरोपियों से घटना में काम लिया गया देशी कट्टा एवं दो बाइक नांगल चौधरी एवं रामपुरा (प्रागपुरा) सेबरामद की है।
अजीतगढ़- ग्राम सांवलपुरा-तंवरान में 15 अप्रैल की रात को दो बाइकों पर आए हथियारबंद छह बदमाशों ने पांच लाख रुपए का बैग छीनने के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की नीमकाथाना थाना सबजेल में शिनाख्त परेड कराई गई। इसके बाद पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
मामले में पुलिस ने हरियाणा के नांगल चौधरी से तीन एवं प्रागपुरा के रामपुरा से एक जने को दस्तयाब कर नीमकाथाना जेल भेज दिया था। इसके बाद नीमकाथाना जेल में आरोपियों की शिनाख्त परेड हुई। परिवादी ने आरोपियों की पहचान की।
पुलिस नेबताया कि आरोपियों में हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी निवासी राकेश कुमार गुर्जर (20) पुत्र रामनिवास गुर्जर, कृष्ण कुमार (20) पुत्र हेमराज गुर्जर, मनोज कुमार (20) पुत्र फूलचंद गुर्जर, जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना इलाके के रामपुरा निवासी इंद्राज उर्फ इंद्र (21) पुत्र रामरतन गुर्जर को जेल से प्रॉडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर मामले की के बारे में पूछताछ शुरू की। थाना प्रभारी सिंह नेबताया कि आरोपियों से घटना में काम लिया गया देशी कट्टा एवं दो बाइक नांगल चौधरी एवं रामपुरा (प्रागपुरा) सेबरामद की है।