नीमकाथाना- राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में संचालित स्वयं वित्तपोषी स्कीम के विषयों को सरकारी करने एवं ज्योग्राफी व अंग्रेजी विषय में पीजी करने पर छात्राओं नेमिठाइयां बांटी।
छात्रसंघ अध्यक्ष वर्षा वर्मा ने बताया कि एसएफएस हटाने से 5000 छात्राओं फायदा मिला है। पहले इन तीन से सात हजार रुपए फीस के देने पड़ते थे। महिला कॉलेज के पीजी होने से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्राओं ने मुख्यमंत्री वसुंधराराजे व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमसिंह बाजौर का आभार जताया। कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों नेमिठाइयां बांटी।
छात्रसंघ अध्यक्ष वर्षा वर्मा ने बताया कि एसएफएस हटाने से 5000 छात्राओं फायदा मिला है। पहले इन तीन से सात हजार रुपए फीस के देने पड़ते थे। महिला कॉलेज के पीजी होने से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्राओं ने मुख्यमंत्री वसुंधराराजे व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमसिंह बाजौर का आभार जताया। कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों नेमिठाइयां बांटी।