खंडेला में चौहानों की ढाणी में हादसा, एक बच्ची जयपुर रैफर
खंडेला- ग्राम गुरारा की चौहानों की ढाणी में गुरुवार रात आठ बजे तेज हवा के कारण 11 हजार केवी की लाइन टूटकर मकान की सर्विस लाइन पर गिरने से महिला व पांच बच्चे झुलस गए।
जानकारी के अनुसार गिरधारीलाल चौहान के मकान की सर्विस लाइन पर 11 हजार की लाइन टूटकर गिर गई। इससे मकान में करंट आने से दो भाइयों के परिवार के पांच बच्चों सहित महिला घायल हो गई।
घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से कंचन (7) को जयपुर रैफर कर दिया गया। घायलों में महिला ग्यारसी देवी, अनिता (5), आरती (7), दिनेश (8) व विकास (4) को चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया
खंडेला- ग्राम गुरारा की चौहानों की ढाणी में गुरुवार रात आठ बजे तेज हवा के कारण 11 हजार केवी की लाइन टूटकर मकान की सर्विस लाइन पर गिरने से महिला व पांच बच्चे झुलस गए।
जानकारी के अनुसार गिरधारीलाल चौहान के मकान की सर्विस लाइन पर 11 हजार की लाइन टूटकर गिर गई। इससे मकान में करंट आने से दो भाइयों के परिवार के पांच बच्चों सहित महिला घायल हो गई।
घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से कंचन (7) को जयपुर रैफर कर दिया गया। घायलों में महिला ग्यारसी देवी, अनिता (5), आरती (7), दिनेश (8) व विकास (4) को चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया