नीमकाथाना- निकटवर्ती ग्राम मावंडा खुर्द में सवारियों से भरी लोक परिवहन बस सामने से आ रही रोडवेज बस को साइड देते वक्त पुलिया पर झूल गई। हादसे में पांच-सात लोगों को मामूली चोट आई।
गनीमत रही कि बस नीचे नहीं गिरी, नहीं बड़ा हादसा हो सकता था। बस के एक साइड का हिस्सा पुलिया पर झूल गया। अचानक झटका लगने पर यात्री डर गए। बच्चे रोने लगे। महिलाओं ने शोर शुरू कर दिया।
इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। करीब एक घंटे के प्रयास पर क्रेन की मदद से बस को सड़क पर लाया गया। इस दौरान यात्री सड़क पर खड़े रहे। लोक परिवहन बस खेतड़ी से जयपुर आ रही थी। उसमें यात्रियों में भीड़ थी।
इसी जगह पिछले साल भी एक निजी बस साइड देते वक्त पुलिया पर झूल गई थी। पुलिया के पास बड़ी-बड़ी झाडिय़ां लगी हुई हैं। जिम्मेदार अधिकारी हादसे के बाद भी सबक नहीं ले रहे। ग्रामीणों ने सड़क किनारे लगी झाड़ियां हटाने की मांग उठाई।
साभार- दैनिक भास्कर
गनीमत रही कि बस नीचे नहीं गिरी, नहीं बड़ा हादसा हो सकता था। बस के एक साइड का हिस्सा पुलिया पर झूल गया। अचानक झटका लगने पर यात्री डर गए। बच्चे रोने लगे। महिलाओं ने शोर शुरू कर दिया।
इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। करीब एक घंटे के प्रयास पर क्रेन की मदद से बस को सड़क पर लाया गया। इस दौरान यात्री सड़क पर खड़े रहे। लोक परिवहन बस खेतड़ी से जयपुर आ रही थी। उसमें यात्रियों में भीड़ थी।
इसी जगह पिछले साल भी एक निजी बस साइड देते वक्त पुलिया पर झूल गई थी। पुलिया के पास बड़ी-बड़ी झाडिय़ां लगी हुई हैं। जिम्मेदार अधिकारी हादसे के बाद भी सबक नहीं ले रहे। ग्रामीणों ने सड़क किनारे लगी झाड़ियां हटाने की मांग उठाई।
साभार- दैनिक भास्कर