नागौर- राजस्थान पुलिस ने जिले के सदर थाना क्षेत्र के बासनी कस्बे में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे एक बुकी व सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उन्होंने एक मुखबिर की सूचना के आधार पर कल रात जामा मस्जिद रोड स्थित एक कमरे पर दबिश देकर बुकी मोहम्मद नदीम सहित सात सटोरियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सामन किया बरामद
पुलिस ने इनके कब्जे से 24 हजार 590 रुपए, टीवी, मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस को वहां से जप्त रजिस्टर में लाखों रुपए का हिसाब-किताब मिला है ।
पुलिस ने इनके कब्जे से 24 हजार 590 रुपए, टीवी, मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस को वहां से जप्त रजिस्टर में लाखों रुपए का हिसाब-किताब मिला है ।