नीमकाथाना- नाथ (योगी) समाज की बैठक रविवार को संपन्न हुई। अध्यक्षता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता योगी ने की। इस दौरान समाज उत्थान के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाने, छात्रावास के लिए जमीन आवंटन को लेकर विचार विमर्श किया गया। सामाजिक बुराइयों पर भी चर्चा की और उन्हें बंद करवाने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया।
गुरु गोरक्षनाथ फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र योगी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान किया गया। सुरेश योगी निमोद, डॉ. लालचंद मोयल, सांवरमल लिसाडिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्षा सरिता योगी। |
गुरु गोरक्षनाथ फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र योगी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान किया गया। सुरेश योगी निमोद, डॉ. लालचंद मोयल, सांवरमल लिसाडिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।