उदयपुरवाटी- चिराना के निकट भाना की ढाणी में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला पुलिस दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक सांगरवा हाल टोडी माधोपुरा निवासी महिला ने रिपोर्ट दी है कि 15 अप्रैल को वह अपनी बहिन के पास निर्वाणों की ढाणी जा रही थी।
गोल्याणा स्टैंड के निकट रिश्तेदार शंकर लाल बावरिया मिल गया। उसने पानी में कुछ नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया जिससे उसको नशा हो गया। वह उसे बाइक पर भानावाली ढाणी में शंकरलाल के खेत में ले गया और वहां मर्जी के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोल्याणा स्टैंड के निकट रिश्तेदार शंकर लाल बावरिया मिल गया। उसने पानी में कुछ नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया जिससे उसको नशा हो गया। वह उसे बाइक पर भानावाली ढाणी में शंकरलाल के खेत में ले गया और वहां मर्जी के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।