नीमकाथाना न्यूज- नीमकाथाना
उत्तर-पश्चिम रेलवे के
नीमकाथाना-भगेगा स्टेशनों के
मध्य समयपार फाटक सं. 80
(आगवाडी) पर 15 मई को रात
10 से सुबह 4 बजे तक 6 घंटे का
ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर पूरणमल मीणा ने बताया कि रेलवे फाटक सं. 80 किमी 107/0- 1(आगवाडी)ट्रैक अनुरक्षण कार्य किया जाना आवश्यक है। ट्रैक पर गेज व लेवल खराब हो गए हैं। चेकरेल का क्लीयरेंस भी लिमिट से ज्यादा हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इसको शीघ्र ठीक किया जाना आवश्यक है।
इसके लिए
एसडीएम जेपी गौड़ से ट्रैफिक
ब्लॉक मांगा गया था।
रेलवे फाटक सं.80 पर 15 मई
को रात 10 से सुबह 4 बजे तक
ट्रैफिक बंद रहेगा। इस दौरान
यातायात को समपार फाटक
सं.75 एवं 76 पर बने आरओबी
से निकाला जाएगा।
साभार- दैनिक भास्कर
शेयर कर लोगों तक जानकारी पहुचायें...
सीनियर सेक्शन इंजीनियर पूरणमल मीणा ने बताया कि रेलवे फाटक सं. 80 किमी 107/0- 1(आगवाडी)ट्रैक अनुरक्षण कार्य किया जाना आवश्यक है। ट्रैक पर गेज व लेवल खराब हो गए हैं। चेकरेल का क्लीयरेंस भी लिमिट से ज्यादा हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इसको शीघ्र ठीक किया जाना आवश्यक है।
साभार- दैनिक भास्कर
शेयर कर लोगों तक जानकारी पहुचायें...