नीमकाथाना न्यूज़- राजकीय कपिल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंदसिंह छापोला ने बेटियों की शिक्षा के लिए राजकीय बालिका सीसै स्कूल खेतड़ी मोड़ में 25 सेट कुर्सी-टेबल भेंट किए हैं।
अब डॉ. छापोला स्कूल में बेटियों के लिए 50 सेट कुर्सी-टेबल दे चुके हैं। बेटियों की पढ़ाई के लिए डॉ. छापोला दंपती विशेष प्रयास करते हैं। अपने पिता डॉ. सुल्तानसिंह छापोला की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों की मदद करते हैं।
पिछले दो साल से अस्पताल व स्कूल में बेटियों के लिए सुविधाएं जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। बालिका स्कूल में डॉ. दंपती का सम्मान किया गया। कुर्सी-टेबल के लिए डॉ. छापोला ने संस्था प्रधान मंजू शर्मा को 28 हजार रुपए का चेक सौंपा।
अब डॉ. छापोला स्कूल में बेटियों के लिए 50 सेट कुर्सी-टेबल दे चुके हैं। बेटियों की पढ़ाई के लिए डॉ. छापोला दंपती विशेष प्रयास करते हैं। अपने पिता डॉ. सुल्तानसिंह छापोला की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों की मदद करते हैं।
पिछले दो साल से अस्पताल व स्कूल में बेटियों के लिए सुविधाएं जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। बालिका स्कूल में डॉ. दंपती का सम्मान किया गया। कुर्सी-टेबल के लिए डॉ. छापोला ने संस्था प्रधान मंजू शर्मा को 28 हजार रुपए का चेक सौंपा।