नीमकाथाना- शहर के वार्ड 9 में कई दिनों से सप्लाई में गंदा पानी आ रहा है। मामले में विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस है।
कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सुबह सप्लाई में गंदा व बदबूदार पानी आता है। इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार वार्ड 9 मोहल्ले के घरों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। यहां सप्लाई शुरू होते ही गंदा पानी आता है। दो-तीन बाल्टी पानी आनेके बाद साफ आने लगता है। ऐसी समस्या पाइप लाइन के लीकेज से आ रही है।
जलदाय विभाग के अधिकारियों ने शिकायत के बाद भी लाइन की जांच नहीं करवाई है। जल्द समस्या दूर नहीं हुई तो लोगों नेआंदोलन करनेकी चेतावनी दी है।
नाली के नीचे दबी है पाइप लाइन, नई लाइन से जोड़ने की मांग
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उनके यहां पुरानी पाइप लाइन सेपेयजल की सप्लाई हो रही है। पूरे शहर में नई लाइन डाली गई है, लेकिन मोहल्ले की अनदेखी की गई। आरोप है कि विभाग केअधिकारी शिकायत केबाद भी मामले में अनदेखी कर रहे हैं। कॉलोनी मेंभूमिगत पाइप लाइन केऊपर गंदेपानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण कर दिया। ऐसे में लीकेज केबाद सप्लाई में गंदा पानी आता है।
साभार- दैनिक भास्कर
कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सुबह सप्लाई में गंदा व बदबूदार पानी आता है। इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार वार्ड 9 मोहल्ले के घरों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। यहां सप्लाई शुरू होते ही गंदा पानी आता है। दो-तीन बाल्टी पानी आनेके बाद साफ आने लगता है। ऐसी समस्या पाइप लाइन के लीकेज से आ रही है।
जलदाय विभाग के अधिकारियों ने शिकायत के बाद भी लाइन की जांच नहीं करवाई है। जल्द समस्या दूर नहीं हुई तो लोगों नेआंदोलन करनेकी चेतावनी दी है।
नाली के नीचे दबी है पाइप लाइन, नई लाइन से जोड़ने की मांग
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उनके यहां पुरानी पाइप लाइन सेपेयजल की सप्लाई हो रही है। पूरे शहर में नई लाइन डाली गई है, लेकिन मोहल्ले की अनदेखी की गई। आरोप है कि विभाग केअधिकारी शिकायत केबाद भी मामले में अनदेखी कर रहे हैं। कॉलोनी मेंभूमिगत पाइप लाइन केऊपर गंदेपानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण कर दिया। ऐसे में लीकेज केबाद सप्लाई में गंदा पानी आता है।
साभार- दैनिक भास्कर