खेतड़ी पुलिस ने नारनौल से गिरफ्तार किया, दोनों के खिलाफ हत्या, मारपीट सहित कई मुकदमे है
खेतड़ी - पुलिस ने बड़ का बालाजी नाके पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले पुष्कर गुर्जर गैंग के दो हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पुष्कर व संदिया को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
खेतड़ी थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव ने बताया कि नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़-हरियाणा) थानांतर्गत सादा की ढाणी तन मुसनोता निवासी भूपसिंह गुर्जर उर्फ भूपिया व मुसनोता निवासी मुकेश गुर्जर उर्फ मुखिया को घटना के 19 महीने बाद नारनौल से गिरफ्तार किया गया है।
बड़ का बालाजी नाके पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के दौरान लूटे गए रुपए व हथियार बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। भूपिया व मुखिया के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, राजकार्य में बाधा, अवैध रूप से हथियार रखने सहित कई प्रकरण दर्ज हैं।
यादव ने बताया कि महेंद्रगढ़ में पुलिस गार्ड पर फायरिंग कर बंदी विक्रम उर्फ पपला को छुड़ा ले गए थे। पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा वारदात करना कबूला है। इनसे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना भी है।
इसी मामले में पुलिस संदीप उर्फ संदिया व पुष्कर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस टीम में खेतड़ी थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव के नेतृत्व में एएसआई विद्याधर शर्मा, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल अजीत सिंह चौधरी व राजेश कुमार शामिल थे।..
बड़ का बालाजी नाके पर की थी फायरिंग
22 अक्टूबर 2016 को गजेश यादव ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह, राजेश यादव, विकास यादव, राजेश उर्फ सुंदर, कपिल गुर्जर, दीपक गुर्जर, दिनेश गुर्जर उर्फ देवीलाल गुर्जर बड़ का बालाजी नाके पर काम करते हैं। 21 अक्टूबर की रात वे लोग वहीं सो रहे थे कि करीब तीन बजे डाबला की आेर से दो बोलेरो गाड़ियां आईं।
इनमें हरियाणा के नया गांव निवासी मुखा उर्फ मुखराम गुर्जर, नापला के अनिल, सादा की ढाणी निवासी संदीप उर्फ संदिया गुर्जर व पुष्कर गुर्जर, नया गांव थनवास निवासी राजेश गुर्जर व 10-15 अन्य व्यक्ति सवार थे। आरोपियों ने उन लोगों पर फायरिंग कर दी।
खेतड़ी - पुलिस ने बड़ का बालाजी नाके पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले पुष्कर गुर्जर गैंग के दो हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पुष्कर व संदिया को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
खेतड़ी थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव ने बताया कि नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़-हरियाणा) थानांतर्गत सादा की ढाणी तन मुसनोता निवासी भूपसिंह गुर्जर उर्फ भूपिया व मुसनोता निवासी मुकेश गुर्जर उर्फ मुखिया को घटना के 19 महीने बाद नारनौल से गिरफ्तार किया गया है।
बड़ का बालाजी नाके पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के दौरान लूटे गए रुपए व हथियार बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। भूपिया व मुखिया के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, राजकार्य में बाधा, अवैध रूप से हथियार रखने सहित कई प्रकरण दर्ज हैं।
यादव ने बताया कि महेंद्रगढ़ में पुलिस गार्ड पर फायरिंग कर बंदी विक्रम उर्फ पपला को छुड़ा ले गए थे। पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा वारदात करना कबूला है। इनसे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना भी है।
इसी मामले में पुलिस संदीप उर्फ संदिया व पुष्कर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस टीम में खेतड़ी थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव के नेतृत्व में एएसआई विद्याधर शर्मा, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल अजीत सिंह चौधरी व राजेश कुमार शामिल थे।..
बड़ का बालाजी नाके पर की थी फायरिंग
22 अक्टूबर 2016 को गजेश यादव ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह, राजेश यादव, विकास यादव, राजेश उर्फ सुंदर, कपिल गुर्जर, दीपक गुर्जर, दिनेश गुर्जर उर्फ देवीलाल गुर्जर बड़ का बालाजी नाके पर काम करते हैं। 21 अक्टूबर की रात वे लोग वहीं सो रहे थे कि करीब तीन बजे डाबला की आेर से दो बोलेरो गाड़ियां आईं।
इनमें हरियाणा के नया गांव निवासी मुखा उर्फ मुखराम गुर्जर, नापला के अनिल, सादा की ढाणी निवासी संदीप उर्फ संदिया गुर्जर व पुष्कर गुर्जर, नया गांव थनवास निवासी राजेश गुर्जर व 10-15 अन्य व्यक्ति सवार थे। आरोपियों ने उन लोगों पर फायरिंग कर दी।