वायरल न्यूज़- सपना चौधरी ने डांस के फॉर्मेट में एक और नया स्टाइल जोड़ दिया है। अब तक हरियाणवी गाने मशहूर हुआ करते थे लेकिन सपना के ठुमकों ने उनके डांस के स्टाइल को भी वर्ल्ड फेमस बना दिया। बिग बॉस में जाने के बाद तो उनकी लोकप्रियता में दिन दूनी और रात चौगुनी बढ़ोतरी हुई।
यूट्यूब पर डांस के ऐसे शौकीन लोगों की भरमार दिख जाएगी जो सपना के गाने पर उनके डांस की नकल करते दिख जाते हैं। इसी कड़ी में एक कश्मीर युवक का डांस वायरल हो रहा है। इन जवाब ने Hip Hop स्टाइल में सपना के गाने पर समा बांध दिया। इनके डांस ने तो कई डांसरों को पीछे छोड़ दिया।
वीडियो देखें...
यू ट्यूब पर काशवुड स्पूफ नाम के एक पेज पर इस डांस वीडियो को पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।
Image source -firkee
यूट्यूब पर डांस के ऐसे शौकीन लोगों की भरमार दिख जाएगी जो सपना के गाने पर उनके डांस की नकल करते दिख जाते हैं। इसी कड़ी में एक कश्मीर युवक का डांस वायरल हो रहा है। इन जवाब ने Hip Hop स्टाइल में सपना के गाने पर समा बांध दिया। इनके डांस ने तो कई डांसरों को पीछे छोड़ दिया।
वीडियो देखें...
यू ट्यूब पर काशवुड स्पूफ नाम के एक पेज पर इस डांस वीडियो को पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।