कारतूस, दो पिस्टल, गैस कटर, गैस टंकी पुलिस द्वारा बरामद, प्रतापगढ़ के धोलापानी से हुए गिरफ्तार
श्रीमाधोपुर- रलावता टोल बूथ पर लगातार दो दिनों तक फायरिंग कर दशहत मचाकर लूट के चार आरोपियों को प्रतापगढ़ जिले की धोलापानी पुलिस ने डकैती की प्लानिग बनाते समय हथियारों सहित मंगलवार को गिरफ्तार किया था।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 113 पर पांच बदमाश डकैती व लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने सूचना के बाद घेराबंदी की तो चार जने पकड़ लिए और एक फरार हो गया। पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्टल मय मैगजीन व 12 कारतूस बरामद किए हैं।
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवीलाल पुत्र गीगराज निवासी खंदूदरा- खंडेला, ओमप्रकाश सामोता पुत्र दानाराम निवासी सामोता की ढाणी- शिवपुरा, राकेश पुत्र नानूराम निवासी जयरामपुरा, राजूराम पुत्र सीताराम निवासी गणेशपुरा-लोसल के रूप में हुई। वहीं जितेंद्र उर्फ जीतू मीणा निवासी खंडेला फरार हो गया।
पूछताछ में चारों ने 12 व 13 मई को दो बार रलावता टोल बूथ पर फायरिंग करने व लूट की वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई बोलेरो कैंपर गाड़ी की तलाशी ली।
पुलिस को एक एलपीजी गैस टंकी, गैस कटर, गैस नली, लोहे की सब्बल, हथौड़ा, सांकळ, वायर कटर, दस्ताने, पेचकस, गाड़ी की एक नंबर प्लेट बरामद हुई है।
ओमप्रकाश के पास से एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन व छह जिंदा कारतूस, देवीलाल से एक देशी पिस्टल मैग्जीन व तीन जिंदा कारतूस, राकेश की तलाशी में एक मैग्जीन व दो जिंदा कारतूस तथा अारोपी राजूराम की तलाशी में एक बड़ा जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
उदयपुर से होते हुए प्रतापगढ़ पहुंचे, संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए, एक हुआ फरार
पांचों बदमाश रलावता टोल नाकेकी घटना केबाद उदयपुर होतेहुए बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ केरास्ते पहुंचे। पांचों लूट की वारदात कर भागना चाहतेथे। चारों के पकड़ेजाने केबाद श्रीमाधोपुर पुलिस चारों को प्रोडक्शन वारंट लेकर आएगी।
आरोपियों में गिरफ्तार ओमप्रकाश शिवशक्ति स्टोन माइंस डाबला मेंकाम करता है। वह बिना नंबर की कैंपर चलाता है। उसी कैंपर मेंउसनेचारों को साथ लेकर वारदात को अंजाम दिया। वहीं एक आरोपी राकेश हाल ही मेंजेल सेजमानत पर छूट कर आया है। उसे पुलिस नेगत माह हत्या केआरोप में गिरफ्तार किया था।
विभिन्न थानाें में हत्या, अपहरण व शराब तस्करी के मामले हैं दर्ज
पुलिस केअनुसार गिरफ्तार बदमाश देवीलाल पुत्र गीगराज जाट थाना खंडेला का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके विरुद्ध व विभिन्न थानाें मेंअपहरण, हत्या केप्रयास, शराब तस्करी केकरीब 15 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस नेबताया कि खंडेला, दांतारामगढ़ व रींगस पुलिस पिछलेदो दिनों से दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही थी। उसकेबाद पांचों फरार होकर प्रतापगढ़ चलेगए।
वहीं पूछताछ में आरोपी राजूराम नेअपने विरुद्ध व थाना कुचामन सिटी- नागौर मेंअपहरण का एक मामला व राकेश कुमार ने अपने विरुद्ध व थाना खंडेला मेंहत्या का एक मामला तथा ओमप्रकाश नेअपने खिलाफ थाना रानोली जिला सीकर मेंं हत्या का एक मामला दर्ज होना स्वीकार किया है।
श्रीमाधोपुर- रलावता टोल बूथ पर लगातार दो दिनों तक फायरिंग कर दशहत मचाकर लूट के चार आरोपियों को प्रतापगढ़ जिले की धोलापानी पुलिस ने डकैती की प्लानिग बनाते समय हथियारों सहित मंगलवार को गिरफ्तार किया था।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 113 पर पांच बदमाश डकैती व लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने सूचना के बाद घेराबंदी की तो चार जने पकड़ लिए और एक फरार हो गया। पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्टल मय मैगजीन व 12 कारतूस बरामद किए हैं।
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवीलाल पुत्र गीगराज निवासी खंदूदरा- खंडेला, ओमप्रकाश सामोता पुत्र दानाराम निवासी सामोता की ढाणी- शिवपुरा, राकेश पुत्र नानूराम निवासी जयरामपुरा, राजूराम पुत्र सीताराम निवासी गणेशपुरा-लोसल के रूप में हुई। वहीं जितेंद्र उर्फ जीतू मीणा निवासी खंडेला फरार हो गया।
पूछताछ में चारों ने 12 व 13 मई को दो बार रलावता टोल बूथ पर फायरिंग करने व लूट की वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई बोलेरो कैंपर गाड़ी की तलाशी ली।
पुलिस को एक एलपीजी गैस टंकी, गैस कटर, गैस नली, लोहे की सब्बल, हथौड़ा, सांकळ, वायर कटर, दस्ताने, पेचकस, गाड़ी की एक नंबर प्लेट बरामद हुई है।
ओमप्रकाश के पास से एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन व छह जिंदा कारतूस, देवीलाल से एक देशी पिस्टल मैग्जीन व तीन जिंदा कारतूस, राकेश की तलाशी में एक मैग्जीन व दो जिंदा कारतूस तथा अारोपी राजूराम की तलाशी में एक बड़ा जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
उदयपुर से होते हुए प्रतापगढ़ पहुंचे, संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए, एक हुआ फरार
पांचों बदमाश रलावता टोल नाकेकी घटना केबाद उदयपुर होतेहुए बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ केरास्ते पहुंचे। पांचों लूट की वारदात कर भागना चाहतेथे। चारों के पकड़ेजाने केबाद श्रीमाधोपुर पुलिस चारों को प्रोडक्शन वारंट लेकर आएगी।
आरोपियों में गिरफ्तार ओमप्रकाश शिवशक्ति स्टोन माइंस डाबला मेंकाम करता है। वह बिना नंबर की कैंपर चलाता है। उसी कैंपर मेंउसनेचारों को साथ लेकर वारदात को अंजाम दिया। वहीं एक आरोपी राकेश हाल ही मेंजेल सेजमानत पर छूट कर आया है। उसे पुलिस नेगत माह हत्या केआरोप में गिरफ्तार किया था।
विभिन्न थानाें में हत्या, अपहरण व शराब तस्करी के मामले हैं दर्ज
पुलिस केअनुसार गिरफ्तार बदमाश देवीलाल पुत्र गीगराज जाट थाना खंडेला का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके विरुद्ध व विभिन्न थानाें मेंअपहरण, हत्या केप्रयास, शराब तस्करी केकरीब 15 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस नेबताया कि खंडेला, दांतारामगढ़ व रींगस पुलिस पिछलेदो दिनों से दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही थी। उसकेबाद पांचों फरार होकर प्रतापगढ़ चलेगए।
वहीं पूछताछ में आरोपी राजूराम नेअपने विरुद्ध व थाना कुचामन सिटी- नागौर मेंअपहरण का एक मामला व राकेश कुमार ने अपने विरुद्ध व थाना खंडेला मेंहत्या का एक मामला तथा ओमप्रकाश नेअपने खिलाफ थाना रानोली जिला सीकर मेंं हत्या का एक मामला दर्ज होना स्वीकार किया है।