- महेश शर्मा
सिरोही इलाके के तेतरवालो कि ढाणी में पानी की गम्भीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ट्यूबेल का बिल जमा नही होने से विधुत विभाग ने विधुत कनेक्शन काट दिया। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्यूबेल का कनेक्शन काटने से तीन दिन से पानी की गम्भीर समस्या बनी हुई है। ऐसी गर्मी में पानी के लिये दो तीन किलोमीटर जाकर पानी लाना पड़ता है। वही विधुत विभाग के AEN महेश कुमार ने बताया कि गांव में दो अवैध रूप से ट्यूवेल चल रही थी, जिसके कनेक्शन हटाये व बलाईयो के मोहल्ले में ग्राम पंचयात ने बिल जमा नही करवाने से उसका कनेक्शन काट दिया गया।
ग्राम पंचयात की लापरवाही से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर लोग ग्राम पंचयात पहुंचे जहाँ सरपंच व ग्राम सेवक नही होने पर लोगो ने नाराजगी जाहिर की ।आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच के घर पहुंचकर समस्या का समाधान के लिए कहा जहा सरपंच ने जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन दिया।
सिरोही इलाके के तेतरवालो कि ढाणी में पानी की गम्भीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ट्यूबेल का बिल जमा नही होने से विधुत विभाग ने विधुत कनेक्शन काट दिया। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्यूबेल का कनेक्शन काटने से तीन दिन से पानी की गम्भीर समस्या बनी हुई है। ऐसी गर्मी में पानी के लिये दो तीन किलोमीटर जाकर पानी लाना पड़ता है। वही विधुत विभाग के AEN महेश कुमार ने बताया कि गांव में दो अवैध रूप से ट्यूवेल चल रही थी, जिसके कनेक्शन हटाये व बलाईयो के मोहल्ले में ग्राम पंचयात ने बिल जमा नही करवाने से उसका कनेक्शन काट दिया गया।
ग्राम पंचयात की लापरवाही से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर लोग ग्राम पंचयात पहुंचे जहाँ सरपंच व ग्राम सेवक नही होने पर लोगो ने नाराजगी जाहिर की ।आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच के घर पहुंचकर समस्या का समाधान के लिए कहा जहा सरपंच ने जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन दिया।