- महेश शर्मा
सिरोही कस्बे मे अघोषित बिजली कटोती से ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम मे विधुत कटोती होने के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे है।
दिनभर बिजली कटोती की जाती है इसके साथ ही दोपहर मे तथा रात्रि को बिजली कटोती के कारण ग्रामीणो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम मे बिना पंखे ग्रामीण सो नही सकते क्योकि मच्छर काटते है।
ग्रामीण इस कदर बेबस है कि छतो पर जाकर भी नही सो सकते क्योकि बंदर धमाचौकड़ी मचाते रहते है। बंदरो के आतंक के कारण लोग दिन मे भी छतो पर जाने से घबराते है। पुरे दिन व रात छतो पर बंदर धमाचौकड़ी व आपस मे लड़ते रहते है जिसके कारण लोग छतो पर जाने से घबराते है।
बिजली कटोती होने के कारण गर्मी मे लोगो को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने प्रशासन से मांग की है कि गर्मी के मौसम मे विधुत कटोती कम से कम की जाये जिससे ग्रामीणो को भारी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
सिरोही कस्बे मे अघोषित बिजली कटोती से ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम मे विधुत कटोती होने के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे है।
दिनभर बिजली कटोती की जाती है इसके साथ ही दोपहर मे तथा रात्रि को बिजली कटोती के कारण ग्रामीणो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम मे बिना पंखे ग्रामीण सो नही सकते क्योकि मच्छर काटते है।
ग्रामीण इस कदर बेबस है कि छतो पर जाकर भी नही सो सकते क्योकि बंदर धमाचौकड़ी मचाते रहते है। बंदरो के आतंक के कारण लोग दिन मे भी छतो पर जाने से घबराते है। पुरे दिन व रात छतो पर बंदर धमाचौकड़ी व आपस मे लड़ते रहते है जिसके कारण लोग छतो पर जाने से घबराते है।
बिजली कटोती होने के कारण गर्मी मे लोगो को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने प्रशासन से मांग की है कि गर्मी के मौसम मे विधुत कटोती कम से कम की जाये जिससे ग्रामीणो को भारी परेशानी का सामना ना करना पड़े।