नीमकाथाना- राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में भूगोल व वनस्पति शास्त्री विषय के स्वयंपाठी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है। प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार मीणा ने बताया कि एमए पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध स्वयंपाठी छात्रों की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा 15 मई को सुबह आठ बजे प्रारंभ होगी।
- बीए पार्ट तृतीय नियमित विद्यार्थियों की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा 14 मई को सुबह सात बजे।
- बीए पार्ट प्रथम व द्वितीय (नियमित) छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा 18 मई को प्रारंभ होगी। संबंधित छात्र बैच नंबर परीक्षा प्रारंभ होने के दो दिन पूर्व महाविद्यालय के सूचना पट्ट से देख सकेंगे।
- बीए पार्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय (स्वयंपाठी) छात्रों की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा 25 मई को प्रारंभ होगी। स्वयंपाठी छात्र अपना बैच नंबर परीक्षा प्रारंभ होने के दो दिन पहले सूचना पट्ट से देख सकेंगे।
- बीएससी पार्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वनस्पति शास्त्र के (स्वयंपाठी) छात्र जिन्होंने एसएनकेपी पीजी कॉलेज में प्रायोगिक प्रशिक्षण शुल्क जमा कराया है। उनकी प्रायोगिक कक्षाएं (प्रशिक्षण) 15 मई को प्रारंभ होगा।
- प्रशिक्षण का यह अंतिम अवसर होगा। इसके बाद कोई प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा।
प्राचार्य प्रो. मीणा ने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए छात्रों को फीस की रसीद, फोटो आईडी, प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र साथ लाना होगा।