अमर सिंह पर 17 व गुढ़ाबावनी के विकास मीणा पर 15 मुकदमे दर्ज
उदयपुरवाटी- प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर शराब की दुकानों, सूनी हवलिे यों, आवासीय मकानों से चोरी करने सहित विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस के मुताबिक ज्यादातर आरोपियों पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
वृताधिकारी रामेश्वर लाल बगड़िया के मुताबिक टोडपुरा में शराब की दुकान से शराब चोरी करने के आरोपी सुनील मीणा, विकास मीणा व अमरसिंह मीणा का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। चोरों से माल बरामद करवाने तथा वारदात में काम लिए गए वाहन आदि को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
जांच अधिकारी टेकचंद मीणा के मुताबिक चोरी के मामले में गिरफ्तार दलेलपुरा निवासी अमर सिंह उर्फ फणियां पर खेतड़ी, बिसाऊ, चूरू कोतवाली, मंडावा, नांगल चौधरी (हरियाणा) व पाटन में चोरी, लूट, मारपीट, नकबजनी, हत्या के प्रयास तथा डकैती के 17 मामले दर्ज हैं।
इसी तरह से बांडिया नाला तन गुढ़ाबावनी निवासी विकास उर्फ विक्की मीणा पर मंडावा, राजलदेसर, चूरू, उदयपुरवाटी, बिसाऊ, डूंगरगढ़, पिलानी, वैशालीनगर (जयपुर), लोसल, झोटवाड़ा तथा गुढ़ागौड़जी में लूट, डकैती, चोरी, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में 15 मामले दर्ज हैं।
गोल्याणा से तार चोरी के मामले में जांच कर रहे अधिकारी रतन सिंह के मुताबिक बाढ़ा की ढाणी तन दलेलपुरा निवासी सुमेर मीणा उर्फ गीलिया का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इससे चोरी हुए तार तथा प्रयुक्त वाहन बरामद करने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।
उदयपुरवाटी- प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर शराब की दुकानों, सूनी हवलिे यों, आवासीय मकानों से चोरी करने सहित विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस के मुताबिक ज्यादातर आरोपियों पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
वृताधिकारी रामेश्वर लाल बगड़िया के मुताबिक टोडपुरा में शराब की दुकान से शराब चोरी करने के आरोपी सुनील मीणा, विकास मीणा व अमरसिंह मीणा का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। चोरों से माल बरामद करवाने तथा वारदात में काम लिए गए वाहन आदि को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
जांच अधिकारी टेकचंद मीणा के मुताबिक चोरी के मामले में गिरफ्तार दलेलपुरा निवासी अमर सिंह उर्फ फणियां पर खेतड़ी, बिसाऊ, चूरू कोतवाली, मंडावा, नांगल चौधरी (हरियाणा) व पाटन में चोरी, लूट, मारपीट, नकबजनी, हत्या के प्रयास तथा डकैती के 17 मामले दर्ज हैं।
इसी तरह से बांडिया नाला तन गुढ़ाबावनी निवासी विकास उर्फ विक्की मीणा पर मंडावा, राजलदेसर, चूरू, उदयपुरवाटी, बिसाऊ, डूंगरगढ़, पिलानी, वैशालीनगर (जयपुर), लोसल, झोटवाड़ा तथा गुढ़ागौड़जी में लूट, डकैती, चोरी, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में 15 मामले दर्ज हैं।
गोल्याणा से तार चोरी के मामले में जांच कर रहे अधिकारी रतन सिंह के मुताबिक बाढ़ा की ढाणी तन दलेलपुरा निवासी सुमेर मीणा उर्फ गीलिया का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इससे चोरी हुए तार तथा प्रयुक्त वाहन बरामद करने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।