चला- गुहाला से युवती को भगाकर ले जा रहे बाइक सवार युवक को पुलिस ने चला टोल नाके पर पकड़ लिया। युवक का एक अन्य साथी मौके से भाग गया।
युवक-युवती को पुलिस गुहाला चौकी लेकर आई। यहां सेयुवती को उसकी मौसी के यहां भेज दिया। वहीं आरोपी युवक को पुलिस सदर थानेलेकर गई। पुलिस के मुताबिक गुहाला से युवती को लेकर जाते उसके भाई ने देख लिया। भाई ने ही पुलिस को सूचना दी। चला हाईवे पुलिस की गाड़ी ने उनका पीछा कर टोल नाके पर पकड़ लिया।
साभार- दैनिक भास्कर