खंडेला के निकटवर्ती ग्राम छाजना का मामला, देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं
खंडेला इलाके के ग्राम छाजना में बुधवार को सुबह नाली के पानी की निकासी को लेकर दो परिवारों के लोगों के बीच लाठी-भाटा जंग हो गई। इसमें 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर होने पर सीकर रैफर कर दिया गया।
अन्य घायलों का यहां चिकित्सालय में इलाज जारी है। थानाधिकारी रामकिशोर ने बताया कि ग्राम छाजना में बुधवार सुबह नाली में पानी की निकासी को लेकर दो परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया।
इसमें दोनों परिवार के श्योपाली (55) पुत्र जमनाराम, जमनाराम (65) पत्नी जमनाराम, राजू (25)पुत्र जमनाराम, मंगलचंद (40) पुत्र मूलाराम, संजय (16) पुत्र मांगूराम, गोवर्धन (28) पुत्र गिरिराज, संतोषी देवी (38) पत्नी श्रवण, भागीरथ (50) पुत्र मूलाराम, सतवीर (25) पुत्र श्रवण, घनश्याम (35) पुत्र कजोड़ घायल हो गए। इनमें भागीरथ, संजू व राजू को सीकर रैफर किया गया है। देर रात तक किसी भी पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है।
साभार- दैनिक भास्कर
खंडेला इलाके के ग्राम छाजना में बुधवार को सुबह नाली के पानी की निकासी को लेकर दो परिवारों के लोगों के बीच लाठी-भाटा जंग हो गई। इसमें 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर होने पर सीकर रैफर कर दिया गया।
अन्य घायलों का यहां चिकित्सालय में इलाज जारी है। थानाधिकारी रामकिशोर ने बताया कि ग्राम छाजना में बुधवार सुबह नाली में पानी की निकासी को लेकर दो परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया।
इसमें दोनों परिवार के श्योपाली (55) पुत्र जमनाराम, जमनाराम (65) पत्नी जमनाराम, राजू (25)पुत्र जमनाराम, मंगलचंद (40) पुत्र मूलाराम, संजय (16) पुत्र मांगूराम, गोवर्धन (28) पुत्र गिरिराज, संतोषी देवी (38) पत्नी श्रवण, भागीरथ (50) पुत्र मूलाराम, सतवीर (25) पुत्र श्रवण, घनश्याम (35) पुत्र कजोड़ घायल हो गए। इनमें भागीरथ, संजू व राजू को सीकर रैफर किया गया है। देर रात तक किसी भी पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है।
साभार- दैनिक भास्कर