नीमकाथाना के कपिल अस्पताल का मामला
नीमकाथाना- कपिल अस्पताल में शुक्रवार सुबह निशुल्क दवा केन्द्र काउंटर पर दवा ले रहे फौजी महिपाल यादव निवासी ढाणी पूंछलावाली का पर्स चोरी हो गया। पर्स में 80 हजार रुपए और जरूरी कागजात थे।
महिपाल को वह रुपए बैंक में जमा कराने थे। पर्स में पेन कार्ड, आधारकार्ड सहित अन्य जरूरी कागजात थे। महिपाल की पत्नी की तबीयत खराब थी। डॉक्टर को दिखाकर पर्ची से दवा ले रहा था। तभी जेब से पर्स चोरी हो गया। दवा काउंटर पर दो तीन युवक खड़े थे।
एक युवक ने महिपाल को धक्का भी मारा था। आशंका है उसी दौरान वारदात हुई। अस्पताल में सीसीटीवी नहीं होने से कोई सुराग नहीं मिल पाया। महिपाल ने बताया कि वह घर से 90 हजार लेकर आया था। उनमें से 10 हजार बच्चों की स्कूल फीस जमा करवा दी थी।
नीमकाथाना- कपिल अस्पताल में शुक्रवार सुबह निशुल्क दवा केन्द्र काउंटर पर दवा ले रहे फौजी महिपाल यादव निवासी ढाणी पूंछलावाली का पर्स चोरी हो गया। पर्स में 80 हजार रुपए और जरूरी कागजात थे।
एक युवक ने महिपाल को धक्का भी मारा था। आशंका है उसी दौरान वारदात हुई। अस्पताल में सीसीटीवी नहीं होने से कोई सुराग नहीं मिल पाया। महिपाल ने बताया कि वह घर से 90 हजार लेकर आया था। उनमें से 10 हजार बच्चों की स्कूल फीस जमा करवा दी थी।