गुढ़ागौड़जी- आनंदपाल सिंह सांवराद की प्रथम पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय करणी सेना झुंझुनूं इकाई की ओर से गुढ़ागौड़जी की नांगलिया धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यकर्ताओं ने 134 यूनिट रक्तदान किया। रक्त संग्रहण जेजेटी युनिवर्सिटी चुड़ैला की टीम ने किया।
इस अवसर पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह घोड़ीवारा, लक्ष्मणसिंह सुलताना, रविंद्रसिंह दुड़ियां, गोविंदसिंह सुलताना, कर्णसिह गुढ़ा, संजयसिंह गुढ़ा, गोविंदसिह गुढ़ा, रविंद्रसिंह तोलियासर, नरेंद्रसिंह बजावा, लालसिंह आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह घोड़ीवारा, लक्ष्मणसिंह सुलताना, रविंद्रसिंह दुड़ियां, गोविंदसिंह सुलताना, कर्णसिह गुढ़ा, संजयसिंह गुढ़ा, गोविंदसिह गुढ़ा, रविंद्रसिंह तोलियासर, नरेंद्रसिंह बजावा, लालसिंह आदि मौजूद थे।